Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. FASTag मंथली पास बनवाने का तरीका, NHAI ने साझा की बड़ी जानकारी

FASTag मंथली पास बनवाने का तरीका, NHAI ने साझा की बड़ी जानकारी

अब आप FASTag मंथली पास भी बनवा सकते है। इसे लेकर NHAI ने बड़ी जानकारी साझा कर दी है। अगर आप FASTag को रिचार्ज कराने के झंझट से छुटकारा पाना चाहते है तो यह खबर आपके लिए ही है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : March 13, 2021 15:18 IST
FASTag मंथली पास बनवाने का तरीका, NHAI ने साझा की बड़ी जानकारी- India TV Paisa
Photo:NHAI

FASTag मंथली पास बनवाने का तरीका, NHAI ने साझा की बड़ी जानकारी

नई दिल्ली: अब आप FASTag मंथली पास भी बनवा सकते है। इसे लेकर NHAI ने बड़ी जानकारी साझा कर दी है। अगर आप FASTag को रिचार्ज कराने के झंझट से छुटकारा पाना चाहते है तो यह खबर आपके लिए ही है। हम आपको इसके पूरे प्रोसेस FASTag मंथली पास के बारे में पूरी जानकारी देंगे।  FASTag 15 फरवरी से अनिवार्य कर दिया गया है। बिना फास्टैग वाले वाहनों को इलेक्ट्रॉनिक टोल प्लाजा पर दोगुना पैसा वसूला जा रहा है। 

FASTag मंथली पास बनवाने का तरीका

  1. आप मासिक पास कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
  2. www.ihml.co.in पर जाएं और फास्टैग मंथली पास लिंक पर क्लिंक करें।
  3. टोल प्लाजा नाम का चयन करें।
  4. एक बार बैंक के पेज को पुनः निर्देशित करने के बाद, टैग आईडी या वाहन पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
  5. आपको किस तरह का पास चाहिए उस ऑप्शन को चुने और भुगतान करें।

FASTag मंथली पास बनवाने का तरीका, NHAI ने साझा की बड़ी जानकारी

Image Source : NHAI
FASTag मंथली पास बनवाने का तरीका, NHAI ने साझा की बड़ी जानकारी

जानिए कहां से खरीदें फास्टैग

फास्टैग को 23 ऑथराइज्ड बैंक, रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस के पॉइंट ऑफ सेल से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी यह उपलब्ध है। जहां तक पेटीएम के फास्टैग की बात है इसमें आपको अलग से पैसे रखने की जरूरत नहीं होती है। आपका पेटीएम बैलेंस ही फास्टैग बैलेंस माना जाता है। जानकारी के मुताबिक देश में 30 हजार पॉइंट ऑफ सेल (PoS) पर फास्टैग उपलब्ध हैं। जहां से आप तुरंत हाथों हाथ फास्टैग खरीद सकते हैं। 

फास्टैग के लिए कौन से दस्तावेज हैं जरूरी

फॉस्टैग खरीदने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी की जरूरत पडेगी। इसके अलावा वाहन मालिका पैन कार्ड और आधार कार्ड की कॉपी भी दिखाकर फास्टैग मंगा सकते हैं। वाहन चालक/मालिक जिस बैंक का फास्टैग है, उसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं।

कैसे करें फास्टैग को रिचार्ज

वाहन चालक/मालिक जिस बैंक का फास्टैग है, उसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं। साथ ही फास्टैग को UPI/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/NEFT/नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से भी रिचार्ज किया जा सकता है। अगर फास्टैग बैंक खाते से लिंक है तो पैसा सीधे खाते से कट जाता है। अगर Paytm वॉलेट फास्टैग से लिंक होता है तो पैसे सीधे वॉलेट से डाले जा सकते हैं।

फास्टैग की कीमत?

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा फास्टैग की कीमत 100 रुपए तय की है।  हालांकि इसके अलावा वाहन मालिक को 200 रुपए की सिक्युरिटी डिपॉजिट भी करनी पड़ती है।

क्या है नियम

राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम 2008, के तहत जिस वाहन में फास्टैग नहीं लगा होगा या वह वैध नहीं होगा, उन्हें फास्टैग लेन में उस खंड में जितना पथकर लगता है, उसका दोगुना देना होगा। यह कदम डिजिटल तरीके से शुल्क भुगतान को बढ़ावा देने के लिये उठाया गया है। इससे भुगतान के लिये लगने वाला समय कम होगा और ईंधन खपत में भी कमी आएगी। इससे कुल मिलाकर यात्रा निर्बाध हो सकेगी। मंत्रालय ने एम और एन श्रेणी के वाहनों के लिये एक जनवरी 2021 से फास्टैग से पथकर भुगतान को अनिवार्य किया है। श्रेणी एम से आशय यात्रियों को ले जाने वाले चार पहिया वाहनों से जबकि एन श्रेणी का मतलब वस्तुओं की ढुलाई करने वाले चार पहिया वाले वाहनों से है। ये वाहन वस्तुओं के अलावा लोगों को भी ले जा सकते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement