Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारतीय कंपनियों ने FY 17 में कॉरपोरेट बांड्स के निजी नियोजन से जुटाए रिकॉर्ड सात लाख करोड़ रुपए

भारतीय कंपनियों ने FY 17 में कॉरपोरेट बांड्स के निजी नियोजन से जुटाए रिकॉर्ड सात लाख करोड़ रुपए

भारतीय कंपनियों ने पिछले वित्त वर्ष में कारोबारी जरूरतों की पूर्ति के लिए कॉरपोरेट बांड्स के निजी नियोजन के माध्यम से सात लाख करोड़ रुपए जुटाए

Abhishek Shrivastava
Published : May 17, 2017 04:20 pm IST, Updated : May 17, 2017 04:20 pm IST
भारतीय कंपनियों ने FY 17 में कॉरपोरेट बांड्स के निजी नियोजन से जुटाए रिकॉर्ड सात लाख करोड़ रुपए- India TV Paisa
भारतीय कंपनियों ने FY 17 में कॉरपोरेट बांड्स के निजी नियोजन से जुटाए रिकॉर्ड सात लाख करोड़ रुपए

नई दिल्ली। भारतीय कंपनियों ने पिछले वित्त वर्ष में कारोबारी जरूरतों की पूर्ति के लिए कॉरपोरेट बांड्स के निजी नियोजन के माध्यम से सात लाख करोड़ रुपए जुटाए, जो पिछले साल की तुलना में 43 फीसदी अधिक है।

प्राइम डाटाबेस के मुताबिक कंपनियों ने वित्त वर्ष 2016-17 में 7,03,505 करोड़ रुपए जुटाए, जो पिछले वित्त वर्ष के 4,92,157 करोड़ रुपए से 43 प्रतिशत अधिक है। यह वर्ष 2001-02 के बाद किसी एक वित्त वर्ष में कंपनियों द्वारा जुटाई गई सर्वाधिक राशि है।

प्राइम डाटाबेस के प्रबध निदेशक प्रणव हल्दिया ने कहा कि कोष उगाही में आई इस जोरदार तेजी की वजह निजी क्षेत्र की कंपनियों का बेहतर योगदान हो सकता है। निजी कंपनियों ने वर्ष के दौरान ऋणपत्रों के निजी नियोजन के जरिये 4.24 लाख करोड़ जुटाए, जबकि सरकारी स्वामित्व वाले संगठनों ने 2.8 लाख करोड़ रुपए जुटाए। क्षेत्र के हिसाब से वित्तीय सेवाओं का क्षेत्र बाजार में छाया रहा, उसने 3.46 लाख करोड़ रुपए जुटाए, जो कुल राशि का 49 फीसदी है। उसके बाद विद्युत क्षेत्र का स्थान रहा जिसने 1,14,775 करोड़ रुपए जुटाए।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement