Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. #MuhuratTrading: संवत 2072 की धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स 124 और निफ्टी 42 अंक चढ़कर हुए बंद

#MuhuratTrading: संवत 2072 की धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स 124 और निफ्टी 42 अंक चढ़कर हुए बंद

50 रुपए से कम के इन चुनिंदा शेयर में आप मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेश करते हैं, तो अगली दिवाली तक ये शेयर आपको 85 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: November 12, 2015 7:28 IST
#MuhuratTrading: संवत 2072 की धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स 124 और निफ्टी 42 अंक चढ़कर हुए बंद- India TV Paisa
#MuhuratTrading: संवत 2072 की धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स 124 और निफ्टी 42 अंक चढ़कर हुए बंद

नई दिल्ली। शेयर बाजार के लिहाज से संवत 2072 की अच्छी शुरूआत हुई है। दिवाली के अवसर पर एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बुधवार को बाजार खुले। शेयर बाजार के दोनों ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी की जोरदार तेजी के साथ शुरूआत हुई। सेंसेक्स 201 अंक से अधिक की तेजी के साथ 25,944.93 अंक पर खुला। वहीं, निफ्टी ने 7,800 अंक का मनोवैग्यानिक स्तर दोबारा हासिल किया। उसके बाद सेंसेक्स बुधवार को 123.69 अंक बढ़कर 25,866.95 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 25,944.93 अंक का हाई लगाया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 41.65 अंक बढ़कर 7,825 अंक पर बंद हुआ। गौरतलब है कि संवत 2072 शुरू होने के अवसर पर शाम 17:45 से 18:45 बजे तक शेयर बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुले थे।

इन शेयरों में दिखी जोरदार तेजी

जिन कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली उनमें एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एल एण्ड टी, टाटा स्टील, भेल, कोल इंडिया, ल्युपिन, हिन्डाल्को, वेदांता लिमिटेड, टाटा मोटर्स, स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल रहे। शेयर बाजार आज (गुरुवार) को दिवाली बालीप्रतिपदा के मौके पर बंद रहेगा। शुक्रवार 13 नवंबर को बाजार में नियमित कारोबार होगा।

दिवाली के मौके पर इंडिया टीवी पैसा अपने एक्‍सपर्ट के साथ 50 रुपए से कम के कुछ चुनिंदा शेयर निकाल कर लाया है। जिनमें आप निवेश करते हैं, तो अगली दिवाली तक ये शेयर आपको 85 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं।

अगली दिवाली तक मोटे मुनाफे के लिए इन शेयरों में लगाएं पैसा

माय स्‍टॉक्‍स के रिसर्च हैड लोकेश उप्‍पल के मुताबिक यदि आप इन पांच शेयरों में निवेश करते हैं, तो आपकी अगली दिवाली होगी धन वाली दिवाली।

indiatvpaisa-Muhurat-Trade-

ट्रेड स्विफ्ट के मैनेजिंग डायरेक्‍टर संदीप जैन ने इन शेयरों में निवेश की सलाह दी है।

indiatvpaisa-Muhurat-Tradin

अगली दिवाली तक नौ हजारी होगा निफ्टी

सैबियो कैपिटल की फंड मैनेजर गर्विता चावला का मानना है कि अगले एक साल में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलेगा। गर्विता के मुताबिक अगले साल दिवाली तक निफ्टी आसानी से 9000 तक के स्तर छू लेगा। बाजार की तेजी में गर्विता, निवेशकों को सरकारी बैक के शेयरों और रेलवे से जुड़ी चुनिंदा कंपनियों में निवेश करने की सलाह दे रही हैं। kyaboltamarket.com के प्रमुख और टेक्निकल एनालिस्ट गौरव रानाडे के मुताबिक 2016 के पहले तीन महीने बाजार के लिहाज से बहुत अच्छे रहने वाले हैं। गौरव की माने तो बाजार पहले तीन महीनों में नए हाई बना सकता है। हालांकि इसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उथल पुथल के चलते भारतीय शेयर बाजार में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है। लेकिन इस सबके बावजूद निफ्टी आसानी से 9000 के स्तर छू लेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement