नई दिल्ली। देश का विदेशी पूंजी भंडार 8 जून को समाप्त सप्ताह में 87.95 करोड़ डॉलर बढ़कर 413.10 अरब डॉलर हो गया, जो 27,881.9 अरब रुपए के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 87.54 करोड़ डॉलर बढ़कर 388.39 अरब डॉलर हो गया, जो 26,214.3 अरब रुपए के बराबर है। इससे पहले के हफ्ते में मुद्रा भंडार 59.37 करोड़ डॉलर घटकर 412.230 अरब डॉलर रह गया था।
13 अप्रैल 2018 को देश के विदेशी मु्द्रा भंडार ने 426.028 अरब डॉलर का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। विदेशी मुद्रा भंडार ने 400 अरब डॉलर का स्तर पहली बार 8 सितंबर 2017 को पार किया था, तब से इसमें उतार-चढ़ाव जारी है।
भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा, यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 87.54 करोड़ डॉलर बढ़कर 388.391 अरब डॉलर हो गया। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाधीन सप्ताह में देश का स्वर्ण भंडार 21.189 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित बना रहा, जो 1429.3 अरब रुपए के बराबर है।
इस दौरान देश का अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ विशेष निकासी अधिकार 18 लाख डॉलर बढ़कर 1.499 अरब डॉलर हो गया, जो 101.3 अरब रुपए के बराबर है। वहीं आईएमएफ में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 23 लाख डॉलर घटकर 2.02 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 137 अरब रुपए के बराबर है।