Friday, May 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टाटा और टोयोटा के बाद होंडा ने बढ़ाए कारों के दाम, 10000 रुपए तक चुकानी होगी ज्यादा कीमत

टाटा और टोयोटा के बाद होंडा ने बढ़ाए कारों के दाम, 10000 रुपए तक चुकानी होगी ज्यादा कीमत

टाटा के बाद होंडा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतों को बढ़ा दिया है। अब लोगों को होंडा की गाड़ी खरीदने के लिए अतिरिक्त 10,000 रुपए देने होंगे।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: January 10, 2016 12:16 IST
टाटा और टोयोटा के बाद होंडा ने बढ़ाए कारों के दाम, 10000 रुपए तक चुकानी होगी ज्यादा कीमत- India TV Paisa
टाटा और टोयोटा के बाद होंडा ने बढ़ाए कारों के दाम, 10000 रुपए तक चुकानी होगी ज्यादा कीमत

नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, टाटा मोटर्स और स्कोडा के बाद होंडा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतों को बढ़ा दिया है। अब लोगों को होंडा की गाड़ी खरीदने के लिए अतिरिक्त 10,000 रुपए तक देने होंगे। जापान की इस कार कंपनी ने ब्रायो के दाम 2,000 रुपए बढ़ाए हैं जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत अब 4.27 लाख रुपए से 6.85 लाख रुपए होगी। इसी तरह होंडा अमेज के दाम 3,500 रुपए बढ़ाए गए हैं और वह अब 5.26 लाख रुपए से 8.56 लाख रुपए में उपलब्ध होगी।

10,000 रुपए महंगी हुई सीआरवी

होंडा ने जैज मॉडल के दाम 4,800 रुपए, मोबिलियो व सिटी के दाम तीन तीन हजार रुपए, प्रीमियम एसयूवी सीआरवी के दाम 10,000 रुपए बढ़ाए हैं। अब इस मॉडल का दाम 25.23 लाख रुपए हो गया है। इससे पहले टोयोटा किर्लोस्कर ने कीमतों में बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने कहा कि उसके मल्‍टी पर्पज व्‍हीकल (एमपीवी) इनोवा के दाम 14,000 रुपए बढ़ाए गए हैं। इसी तरह इटियॉस की कीमतों में 7,500 रुपए और हैचबैक लीवा का दाम 6,000 रुपए अधिक होगी। कंपनी ने कहा कि उसकी प्रीमियम सेडान कैमरी की कीमत में 31,500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह कोरोला डीजल के दामों में 29,000 रुपए की वृद्धि की गई है।

टाटा और स्‍कोडा ने भी बढ़ाए दाम

इसी तरह टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने भी कीमतों में बढ़ोतरी की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि कंपनी के यात्री वाहनों के दाम 20,000 रुपए तक बढ़ाए गए हैं। स्कोडा इंडिया ने कहा कि उसने एक जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ा दिए हैं। मध्यम आकार की सेडान रैपिड (पेट्रोल) का दाम अब 15,000 रुपए अधिक होगा। इसी तरह ऑक्टाविया (पेट्रोल) की कीमतों में 33,000 रुपए की वृद्धि की गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement