Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PF में जमा बैलेंस चेक करने के लिए अब नहीं है UAN नंबर की जरूरत, EPFO ने बताया आसान तरीका

PF में जमा बैलेंस चेक करने के लिए अब नहीं है UAN नंबर की जरूरत, EPFO ने बताया आसान तरीका

देश के करीब 8 करोड़ कर्मचारी अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से दी जाने वाली भविष्य निधि (PF) निवेश करते हैं।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 20, 2021 13:07 IST
PF में जमा बैलेंस चेक...- India TV Paisa

PF में जमा बैलेंस चेक करने के लिए अब नहीं है UAN नंबर की जरूरत, EPFO ने बताया आसान तरीका

देश के करीब 8 करोड़ कर्मचारी अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से दी जाने वाली भविष्य निधि (PF) निवेश करते हैं। इन कर्मचारियों के वेतन से हर महीने निश्चित राशि पीएफ खाते में जमा होती है। EPFO बीते कई सालों में काफी तेजी से आधुनिक हुआ है। EPFO की कई सुविधाएं भी डिजिटल हो गई हैं। इसमें काफी महत्वपूर्ण PF बैलेंस जानने की सुविधा है। अब पीएफ अंशधारक घर बैठे ही पीएफ का बैलेंस पता कर सकते हैं। 

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

पढें-  नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान

हालांकि अभी तक पीएफ बैलेंस जानने के लिए ईपीएफओ ग्राहकों को यूएएन नंबर (UAN Number) का उपयोग करना पड़ता था। लेकिन EPFO ने ताजा अपडेट में बताया है कि मैंबर्स बिना यूएएन के बिना ही अपने पीएफ या ईपीएफ बैलेंस की जांच कर सकते हैं। ईपीएफओ के ग्राहकों को ईपीएफओ के होम पेज - epfindia.gov.in पर लॉग इन करना होगा और कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा। 

पढें-  बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

  • अकाउंटहोल्डर्स को ईपीएफओ (EPFO) के होम पेज पर लॉग इन करना होगा
  • यहां पर आपको 'क्लिक हेयर टु नो योर पीएफ बैलेंस' बटन  पर क्लिक करना होगा। 
  • अब ईपीएफओ मेंबर्स को एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा, जिसमें यूजर्स को जरूरी जानकारी भरनी होगी।

UAN नंबर के बिना पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका Check PF balance without UAN number

  1. ईपीएफओ के होम पेज पर लॉग इन करें - epfindia.gov.in.
  2. 'अपना पीएफ बैलेंस जानने के लिए क्लिक करें' पर क्लिक बटन दबाएं
  3. आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा - epfoservices.in.epfo;
  4. अपना राज्य, ईपीएफ कार्यालय, स्थापना कोड, पीएफ अकाउंट नंबर और दूसरी डिटेल्स दर्ज करें;
  5. acknowledgement बटन और 'I Agree' ऑप्शन पर क्लिक करें 
  6. आपका पीएफ या ईपीएफ बैलेंस आपके कंप्यूटर मॉनिटर या सीएल फोन मॉनिटर पर प्रदर्शित होगा

यूएएन नंबर के साथ पीएफ बैलेंस चेक करें

हालांकि, अगर ईपीएफओ ग्राहक के पास यूएएन नंबर है, तो वह एसएमएस या मिस्ड कॉल सेवा के जरिए पीएफ बैलेंस की जांच कर सकता है। SMS के जरिए पीएफ बैलेंस चेक किसी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर  SMS भेजकर किया जा सकता है। इसके लिए मैसेज बॉक्स में ‘EPFOHO UAN’पर मैसेज करना होगा। ग्राहक किसी के रजिस्टर नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर पीएफ बैलेंस पता कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement