Thursday, May 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. LANXESS India को पर्यावरण और मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए मिला आईसीसी अवार्ड

LANXESS India को पर्यावरण और मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए मिला आईसीसी अवार्ड

लैंक्सेस के शीर्ष तीन ड्राइवरों में से दो को सड़क सुरक्षा के प्रति उनके अनुशासित प्रदर्शन के लिए 'सर्वश्रेष्ठ ड्राइवर' के रूप में सम्मानित किया गया।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 08, 2020 13:45 IST
LANXESS India won icc award - India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

LANXESS India won icc award

नई दिल्ली। रसायन कंपनी लैंक्सेस इंडिया ने बड़ी कंपनियों की श्रेणी के तहत पर्यावरण और मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्रों में संगठन की प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट प्रदर्शन की मान्यता पाते हुए इंडियन केमिकल काउंसिल (आईसीसी) के कई अवार्ड पर कब्जा किया है। इसने जिम्मेदार देखभाल- प्रक्रिया सुरक्षा कोड और वितरण कोड के तहत सर्वश्रेष्ठ आज्ञाकारी कंपनी होने का गुणवत्ता प्रमाण पत्र भी जीता है। इसके अतिरिक्त, परिवहन सुरक्षा के लिए आईसीसी के नाइसर ग्लोब इनिशिएटिव के आधार पर लैंक्‍सेस के शीर्ष तीन ड्राइवरों में से दो को सड़क सुरक्षा के प्रति उनके अनुशासित प्रदर्शन के लिए 'सर्वश्रेष्ठ ड्राइवर' के रूप में सम्मानित किया गया। भारत में लगभग 40,000 बड़ी, मध्यम और छोटी रासायनिक कंपनियों में से केवल 64 ही जिम्मेदार देखभाल प्रमाणित हैं और लैंक्सेस उनमें से एक है।

सभी विजेताओं को आईसीसी पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि राजेश कुमार चतुर्वेदी, आईएएस, सचिव, रसायन और पेट्रोकेमिकल्स विभाग, भारत सरकार और पूर्णेंद चटर्जी, संस्थापक और चेयरमैन, हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स और चटर्जी समूह की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस कामयाबी पर लैंक्सेस इंडिया के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नीलंजन बनर्जी कहा कि यह हमारे लिए एक बहुत महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि हम लगातार पर्यावरणीय विषयों और सुरक्षा पर खास ध्यान देने के साथ व्यापार प्रक्रियाओं और क्षमता के क्षेत्रों में नए मानक स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। हमारे लिए यह काफी सम्मान की बात है कि आईसीसी द्वारा इन क्षेत्रों में हमारे प्रयासों को स्वीकार किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement