Microsoft CEO Satya Nadella earns USD 42.9 million in 2018-19 fiscal
वाशिंगटन। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला की वार्षिक आय 2018-19 में 66 प्रतिशत बढ़कर 4.29 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई। इस दौरान माइक्रोसॉफ्ट के वित्तीय परिणाम काफी अच्छे रहे हैं।
गुरुवार को मीडिया की खबरों में कहा गया है कि नडेला का वेतन 23 लाख डॉलर है। उनकी आय में ज्यादातर हिस्सा शेयरों का रहा है। उन्हें शेयरों पर 2.96 करोड़ डॉलर की कमाई हुई, जबकि 1.07 करोड़ डॉलर गैर-शेयर प्रोत्साहन योजना से प्राप्त हुए। शेष 1,11,000 डॉलर की कमाई अन्य प्राप्तियों से हुई।
हैदराबाद में जन्मे नडेला की कमाई वित्त वर्ष 2017-18 में 2.58 करोड़ डॉलर रही थी। नडेला 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने थे। उनके कार्यकाल में माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड कम्प्यूटिंग में एक बड़ी ताकत बनकर उभरी है।






































