Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Coronavirus नहीं तोड़ पाया भारतीयों का भरोसा, अधिकांश लोगों को Lockdown के बाद नौकरी वापस मिलने की उम्‍मीद

Coronavirus नहीं तोड़ पाया भारतीयों का भरोसा, अधिकांश लोगों को Lockdown के बाद नौकरी वापस मिलने की उम्‍मीद

सर्वेक्षण में शामिल किए गए सभी 16 बाजार में प्रतिबंध हटने के बाद भारतीयों को नौकरियां वापस पाने को लेकर सबसे आशावादी पाया गया।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 08, 2020 8:50 IST
Most urban Indians hopeful of jobs return post lockdown- India TV Paisa
Photo:GOOLGE

Most urban Indians hopeful of jobs return post lockdown

नई दिल्‍ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने एक ओर जहां पूरी दुनिया को निराशा के अंधकार में धकेल दिया है, वहीं भारतीयों के भरोसे को तोड़ने में यह असफल रहा है। इप्सोस द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, अधिकांश शहरी भारतीयों को उम्मीद है कि लॉकडाउन में लागू प्रतिबंधों के हटने के बाद जिन लोगों की नौकरी चली गई है, वह उन्हें वापस मिल जाएगी। एक बयान में इप्सोस ने कहा कि वैश्विक सर्वेक्षण में पाया गया कि प्रतिबंध हटने के बाद नौकरियां वापस मिलने को लेकर भारतीय सबसे आशावादी पाए गए।

इपसोस ने बयान मेें कहा क‍ि सर्वेक्षण में शामिल किए गए सभी 16 बाजार में प्रतिबंध हटने के बाद भारतीयों को नौकरियां वापस पाने को लेकर सबसे आशावादी पाया गया। करीब 73 प्रतिशत शहरी भारतीयों का यही मानना है। जबकि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील ने इस पर बंटे हुए विचार साझा किए।

इप्सोस इंडिया के सीईओ अमित अदरकर ने कहा कि हम कुछ क्षेत्रों में हलचल देख रहे हैं जो कि महामारी की छाया से बाहर निकल रहे हैं। नौकरियों की वापसी को लेकर सबसे निराशावादी फ्रांस रहा, जिसमें प्रतिबंध हटने के बाद भी 69 प्रतिशत लोगों ने नौकरी वापस न मिलने की संभावना जताई। स्पेन में 62 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका में 61 प्रतिशत लोग इस मामले में निराशावादी पाए गए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement