Friday, April 19, 2024
Advertisement

प्रज्ञान ओझा ने बताया डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस में कौन सी टीम थी उनके लिए बेहतर

प्रज्ञान आईपीएल के शुरुआती दौर में डेक्कन चार्जस के लिए खेलते थे और यह टीम साल 2009 में चैंपियन बनी थी। इस सीजन में उन्होंने कुल 18 विकेट लिए थे। वहीं दो बार मुबंई की खिताबी जीत में भी वह टीम के सदस्य रहे थे।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: June 07, 2020 16:22 IST
Pragyan Ojha, Deccan Chargers, Mumbai Indians, IPL, IPL 2020- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Pragyan Ojha With Deccan Chargers and Mumbai

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा इसी साल फरवरी में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर किया था। ओझा आखिरी बार साल 2013 में भारतीय टीम के लिए मैदान पर उतरे थे। हालांकि इस बीच वह लगातार टी-20 और घरेलू क्रिकेट में सक्रिय रहे थे लेकिन टीम इंडिया में उनकी नहीं हो पाई। वहीं प्रज्ञान अपने करियर में तीन बार इंडियन प्रीमियर लीग के खिताबी जीत में अलग-अलग टीमों का हिस्सा भी रह चुके हैं।

प्रज्ञान आईपीएल के शुरुआती दौर में डेक्कन चार्जस के लिए खेलते थे और यह टीम साल 2009 में चैंपियन बनी थी। इस सीजन में उन्होंने कुल 18 विकेट लिए थे। वहीं दो बार मुबंई की खिताबी जीत में भी वह टीम के सदस्य रहे थे।

इन दोनों चैंपयिन टीम के सदस्य रहे ओझा ने एक इंस्टाग्राम इंटरव्यू में बताया कि दोनों में कौन सी टीम सबसे बेहतर थी। इस दौरान उन्होंने दोनों ही टीमों से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया।

प्रज्ञान ने कहा, ''यह कहना बहुत ही मुश्किल है कि मेरे लिए कौन सी टीम सबसे अधिक बेहतर है। मैं दोनों टीम के साथ खेला हूं और दोनों टीमें कमाल की है। ऐसे में किसी एक चुन पाना मुश्किल भरा काम है।''

उन्होंने कहा, ''साल 2009 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में जिस तरह से टीम ने शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद वापसी की थी और शानदार था लेकिन मुंबई इंडियंस के साथ भी कई बेहतरीन खिलाड़ी थे और अभी हैं यही कारण है कि वह इस लीग में सबसे सफल टीमों में से एक है।''

आपको बता दें कि प्रज्ञान आईपीएल में कुल 92 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3.37 की इकॉनमी रेट से 89 विकेट हासिल किए हैं। वहीं भारत के लिए उन्होंने 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी-20 मैचों में प्रतिनिधित्व किया।

टेस्ट क्रिकेट में प्रज्ञान को 113 विकेट मिला जबकि वनडे में उन्होंने 21 और टी-20 में 10 विकेट लिए।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement