Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. तेल कंपनियों ने उपभोक्‍ताओं को दिया जोर का झटका, चुपके से 50 रुपये बढ़ा दिए LPG सिलेंडर के दाम

तेल कंपनियों ने उपभोक्‍ताओं को दिया जोर का झटका, चुपके से 50 रुपये बढ़ा दिए LPG सिलेंडर के दाम

अब 8 दिन बाद ही इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर 14.2 किलोग्राम गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपए बढ़ाकर दिल्ली में 644 रुपये कर दी गई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : December 09, 2020 21:13 IST
oil marketing companies hike price of LPG Cylinder- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

oil marketing companies hike price of LPG Cylinder

नई दिल्‍ली। तेल विपणन कंपनियों ने इस बार रसोई गैस उपभोक्‍ताओं को जोर का झटका दिया है। अमूमन कंपनिया प्रत्‍येक माह की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं और उनकी जानकारी भी सार्वजनिक करती हैं। लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ। एक दिसंबर को आईओसी ने बताया कि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई वृद्धि नहीं की गई है और दिल्‍ली में इसकी कीमत लगातार सातवें महीने 594 रुपये पर स्थिर रखी गई है। लेकिन अब 8 दिन बाद ही इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर 14.2 किलोग्राम गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपए बढ़ाकर दिल्‍ली में 644 रुपये कर दी गई है।

इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक 1 दिसंबर को देश के चार महानगरों में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत दिल्‍ली में 594 रुपये, कोलकाता में 620.50 रुपये, मुंबई में 594 रुपये और चेन्‍नई में 610 रुपये बताई गई थी। लेकिन अब 9 दिसंबर को इसी वेबसाइट पर 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत दिल्‍ली में 644 रुपये, कोलकाता में 670.50 रुपये, मुंबई में 644 रुपये और चेन्‍नई में 660 रुपये हो गई है।

oil marketing companies hike price of LPG Cylinder

Image Source : IOCL
oil marketing companies hike price of LPG Cylinder

वहीं दूसरी ओर 19 किग्रा वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत 1 दिसंबर, 2020 से दिल्‍ली में 1296 रुपये, कोलकाता में 1351.50 रुपये, मुंबई में 1244 रुपये और चेन्‍नई में 1410.50 रुपये कर दी गई है। इससे पहले नवंबर में दिल्‍ली में इसका भाव 1241.50 रुपये, कोलकाता में 1296 रुपये, मुंबई में 1189.50 रुपये और चेन्‍नई में 1354 रुपये था। 

oil marketing companies hike price of LPG Cylinder

Image Source : IOCL
oil marketing companies hike price of LPG Cylinder

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक मेट्रो शहरों में गैर-सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा एलपीजी सिलेंडर की कीमत एक जून, 2020 से दिल्‍ली में 594 रुपए, कोलकाता में 620.50 रुपए, मुंबई में 594 रुपए और चेन्‍नई में 610 रुपए पर स्थिर बनी हुई है।

मई और जून में नहीं हुआ था सब्सिडी का भुगतान

मई और जून माह में रसोई गैस सिलेंडर खरीदने वाले उपभोक्‍ताओं के खाते में सरकार द्वारा कोई सब्सिडी जमा नहीं कराई गई थी। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने इसकी पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि मई 2020 से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट आने की वजह से, इनकी कीमत में सब्सिडी का कोई हिस्‍सा नहीं था। इसलिए मई, 2020 और जून 2020 माह में आपूर्ति किए गए एलपीजी सिलेंडर के लिए कोई भी सब्सि‍डी का ट्रांसफर उपभोक्‍ता के सीधे बैंक खातों में नहीं किया गया है।

फरवरी में दाम थे आसमान पर

फरवरी में एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्‍ली में 858.50 रुपए थी, जो मार्च में घटकर 805.50 रुपए रह गई थी। मई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 744 रुपए से घटकर 581.50 प्रति लीटर पर आ गई। एक जुलाई को पेट्रोलियम कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 1 रुपए की वृद्धि की थी।

एलपीजी सिलेंडर को भारत में बाजार मूल्‍य पर बेचा जा रहा है लेकिन सरकार सब्सिडी का भुगतान सीधे पात्र उपभोक्‍ताओं के बैंक खातों में करती है। बाजार मूल्‍य और सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत के बीच अंतर वाली राशि को सब्सिडी के रूप में सरकार उपलब्‍ध कराती है। प्रत्‍येक परिवार को साल में 12 एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी मूल्‍य पर उपलब्‍ध कराए जाने का प्रावधान है। इसके बाद बाजार मूल्‍य पर सिलेंडर खरीदना होता है।

ये भी पढ़ें

पोस्ट ऑफिस इस स्कीम से हर महीने होगी 5100 रुपए की आमदनी!

तोहफा: मोदी कैबिनेट ने पीएम वाणी योजना को दी मंजूरी, खुलेंगे 1 करोड़ डेटा केंद्र

CBSE Date Sheet 2021: 12वीं कक्षा की वायरल डेट शीट की जानिए क्या है सच्चाई

इस स्कीम के तहत बिटिया की शादी में पाएं 10 ग्राम सोना, ऐसे करें अप्लाई

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement