Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पीयूष गोयल का 3 साल में हरकरघा उद्योग का निर्यात बढ़ाकर 10000 करोड़ रुपए करने का आह्वान

पीयूष गोयल का 3 साल में हरकरघा उद्योग का निर्यात बढ़ाकर 10000 करोड़ रुपए करने का आह्वान

कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को हथकरघा उद्योग का निर्यात बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये करने और अगले तीन वर्षों में उत्पादन को दोगुना कर 1.25 लाख करोड़ रुपये करने का आह्वान किया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Aug 07, 2021 07:31 pm IST, Updated : Aug 07, 2021 07:31 pm IST
पीयूष गोयल का 3 साल में हरकरघा उद्योग का निर्यात बढ़ाकर 10000 करोड़ रुपए करने का आह्वान- India TV Paisa
Photo:PTI

पीयूष गोयल का 3 साल में हरकरघा उद्योग का निर्यात बढ़ाकर 10000 करोड़ रुपए करने का आह्वान

नई दिल्ली: कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को हथकरघा उद्योग का निर्यात बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये करने और अगले तीन वर्षों में उत्पादन को दोगुना कर 1.25 लाख करोड़ रुपये करने का आह्वान किया। इस समय हथकरघा उद्योग का निर्यात 2,500 करोड़ रुपये का है और उत्पादन लगभग 60,000 करोड़ रुपये है। 

उन्होंने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में कहा, "आइए हम आज इस दिन सामूहिक रूप से संकल्प लें कि हम अगले तीन वर्षों में हथकरघा उत्पादों के निर्यात के लिए 10,000 करोड़ रुपये और अपने उत्पादन को बढ़ाकर 1.25 लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखेंगे।" 

मंत्री ने फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) के अध्यक्ष सुनील सेठी की अध्यक्षता में एक टीम बनाने का भी सुझाव दिया, जिसमें बुनकरों, प्रशिक्षकों, उपकरण विनिर्माताओं, विपणन विशेषज्ञों और अन्य हितधारकों को शामिल किया जाए और यह टीम क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के तरीकों और साधनों की सिफारिश करेगी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement