Thursday, April 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PNB ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा, एक साल की MCLR ब्‍याज दर 0.05% घटाई

PNB ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा, एक साल की MCLR ब्‍याज दर 0.05% घटाई

एक दिन, एक महीने और तीन साल की अवधि के लिए एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 01, 2021 11:42 IST
PNB gives gift to customers,cuts one year MCLR by 0.05 pc- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

PNB gives gift to customers,cuts one year MCLR by 0.05 pc

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एक साल की कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) 0.05 प्रतिशत घटाकर 7.30 प्रतिशत कर दी है। बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कोष की सीमांत लागत आधारित संशोधित ब्याज दर एक जून, 2021 से प्रभाव में आएगी। छह महीने और तीन महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की गई है और इस कटौती के बाद ब्याज दर क्रमश: 7 प्रतिशत और 6.80 प्रतिशत होगी। एक दिन, एक महीने और तीन साल की अवधि के लिए एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

गैर खाद्य बैंक ऋण में अप्रैल में 5.7 प्रतिशत की वृद्धि

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े के मुताबिक गैर खाद्य बैंक ऋण में अप्रैल 2021 में 5.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि पिछले साल इसी महीने में यह वृद्धि 6.7 प्रतिशत थी। रिजर्व बैंक द्वारा सोमवार को जारी अलग-अलग क्षेत्रों को दिए गए बैंक रिण के आंकड़े के मुताबिक अप्रैल 2021 में कृषि एवं संबंधित गतिविधियों के लिए दिए गए ऋण में 11.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जो अप्रैल 2020 मे 4.7 प्रतिशत थी। अप्रैल 2020 में उद्योग को दिए गए ऋण में 0.4 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी जो अप्रैल 2020 में 1.7 प्रतिशत थी।

हालांकि अप्रैल 2021 में मध्य आकार के उद्योगों के ऋण में 43.8 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले इसमें 6.4 प्रतिशत की कमी हुई थी। अप्रैल 2021 में सूक्ष्म और लघु उद्योगों के ऋण में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी जबकि अप्रैल 2020 में इसमें 2.2 प्रतिशत की कमी हुई थी। वहीं बड़े उद्योगों के ऋण में 1.9 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी जबकि एक साल पहले इसमें 2.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। अप्रैल 2021 में सेवा क्षेत्र के ऋण में 1.2 प्रतिशत की कमी आयी जो एक साल पहले 10.6 प्रतिशत थी।

केनरा बैंक ने एस के मजुमदार को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया

केनरा बैंक ने सोमवार को कहा कि उसने एसके मजुमदार को तत्काल प्रभाव से अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। सरकारी बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि बैंक के महाप्रबंधक एक के मजुमदार को 31 मई, 2021 से तत्काल प्रभाव से बैंक का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह मुख्य महाप्रबंधक वी रामचंद्र की जगह लेंगे।

मजुमदार (52) के पास एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और कॉस्ट अकाउंटेंट की योग्यता है। उन्होंने 21 साल से ज्यादा समय से बैंकिंग क्षेत्र में अलग-अलग क्षमताओं और विभागों में काम किया है। केनरा बैंक ने बताया कि वह जनवरी 2000 से उनके साथ है।

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement