Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Policybazar IPO: आज से खुल रहे हैं पॉलिसीबाजार सहित ये 4 IPO, दिवाली से पहले कमाई का मौका

Policybazar IPO: आज से खुल रहे हैं पॉलिसीबाजार सहित ये 4 IPO, दिवाली से पहले कमाई का मौका

पॉलिसीबाजार और पैसाबाजार (Paisabazaar) की ऑपरेटर पीबी फिनटेक के आईपीओ का साइज 5,700 करोड़ रुपये है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Nov 01, 2021 12:03 pm IST, Updated : Nov 01, 2021 12:03 pm IST
Policybazar IPO: आज खुल रहे हैं...- India TV Paisa
Photo:FILE

Policybazar IPO: आज खुल रहे हैं पॉलिसीबाजार सहित ये 4 IPO, दिवाली से पहले कमाई का मौका

दिवाली के करीब आते ही कमाई के नए मौके भी बन रहे हैं। सोमवार 1 नवंबर से 4 कंपनियों के आईपीओ बाजार में आ गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा ऑनलाइन इंश्योरेंस एग्रीगेटर पॉलिसीबाजार (Policybazaar) की पेरेंट कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech Ltd) के आईपीओ की है। इसके अलावा सुयोग गुरबक्सानी फनीकुलर लिमिटेड, एसजेएस एंटरप्राइजेज और सिगाची इंडस्ट्रीज के आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुके हैं। ये आईपीओ 3 नंवबर को बंद होंगे।

पॉलिसीबाजार और पैसाबाजार (Paisabazaar) की ऑपरेटर पीबी फिनटेक के आईपीओ का साइज 5,700 करोड़ रुपये है। इसमें 3,750 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे जबकि ऑफर फॉर सेल के जरिए 1,960 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी। इसके लिए प्राइस बैंड 940-980 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। यहां न्यूनतम 15 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती है। यानी रिटेल इनवेस्टर्स को एक लॉट के लिए कम से कम 14,700 रुपये की बोली लगानी होगी। अधिक 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है। इश्यू का 10 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए है।

पीबी फिनटेक ने एंकर निवेशकों से जुटाए 2,569 करोड़

पॉलिसीबाजार ने आईपीओ से पहले 155 एंकर निवेशकों से 2,569 करोड़ रुपये जुटाए। एंकर स्लॉट में कंपनी को करीब 40 गुना बोलियां मिलीं। इनमें एचडीएफसी लाइफ, ICICI प्रूडेंशियल, बजाज अलियांस लाइफ, SBI जनरल इंश्योरर और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस जैसी जानीमानी इंश्योरेंस कंपनियां शामिल थीं। 

एसजेएस एंटरप्राइजेज

एसजेएस एंटरप्राइजेज के आईपीओ का आकार 800 करोड़ रुपये का है। यह आईपीओ भी आज दस्तक दे रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 531 से 542 रुपये रखा गया है। रिटेल इनवेस्टर्स मिनिमम 27 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। यानी उन्हें एक लॉट के लिए 14,634 रुपये निवेश करने होंगे। आईपीओ से पहले कंपनी ने 29 अक्टूबर को एंकर निवेशकों से 240 करोड़ रुपये जुटाए। 

सिगाची इंडस्ट्रीज

सिगाची इंडस्ट्रीज का आईपीओ भी आज से खुल रहा है। आईपीओ का आकार 125.43 करोड़ रुपये का है। इसके लिए प्राइस बैंड 161-163 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी की 76.95 लाख शेयर जारी करने की योजना है। कंपनी इस राशि का इस्तेमाल अपने कामकाज के विस्तार में करेगी। 

सुयोग गुरबक्सानी

सुयोग गुरबक्सानी का आईपीओ आज से खुल रहा है। कंपनी की इसके जरिए 29.50 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। यह इश्यू 8 नवंबर को बंद होगा। यानी निवेशकों के पास इस इश्यू के लिए बोली लगाने के लिए पूरे 8 दिन का समय है। इसके लिए प्राइस 45 रुपये तय किया गया है। इसके लिए शेयरों का एक लॉट 3,000 का है। इस इश्यू का कुल साइज 3111000 शेयरों का है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement