Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पीएफसी, गोदरेज कंज्यूमर, पेज इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे घोषित, जानिये कैसा रहा प्रदर्शन

पीएफसी, गोदरेज कंज्यूमर, पेज इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे घोषित, जानिये कैसा रहा प्रदर्शन

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,023.42 करोड़ रुपये रहा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 11, 2021 18:43 IST
पावर फाइनेंस...- India TV Paisa
Photo:PTI

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली। आज गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन,  यूनो मिंडा समूह और पेज इंडस्ट्रीज ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। चारों कंपनियों ने अपने तिमाही मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले बढ़त दर्ज की है। जानिये कैसा रहा कंपनियों का तिमाही प्रदर्शन

 
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन
सरकार के स्वामित्व वाली पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,023.42 करोड़ रुपये रहा। लाभ में वृद्धि मुख्य रूप से राजस्व बढ़ने की वजह से हुई। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 4,289.74 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2021-22 की सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान तिमाही के 18,171.41 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,282.60 करोड़ रुपये हो गयी। दबाव वाले एसेट्स के समाधान के कारण कंपनी का एकीकृत शुद्ध एनपीए (गैर निष्पादित आस्तियां) पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही के 2.60 प्रतिशत से घटकर चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 1.72 प्रतिशत हो गया। 

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 4.55 प्रतिशत बढ़कर 478.89 करोड़ रुपये हो गया। गोदरेज समूह की इस कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में 458.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। जीसीपीएल ने शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-सितंबर 2021 के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 8.63 प्रतिशत बढ़कर 3,143.61 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,893.86 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन अवधि में जीसीपीएल का कुल खर्च 2,579.45 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली साल की इसी तिमाही के 2,324.55 करोड़ रुपये की तुलना में 10.97 प्रतिशत अधिक है। 

मिंडा इंडस्ट्रीज
ऑटो उपकरण बनाने वाले यूनो मिंडा समूह की प्रमुख कंपनी मिंडा इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 113.43 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसे जिंस की ऊंची कीमतों और सेमीकंडक्टर की कमी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। मिंडा इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका समेकित शुद्ध लाभ 100.01 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 2,113.99 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,632.24 करोड़ रुपये थी। 

 पेज इंडस्ट्रीज
परिधान बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शुद्ध लाभ तीस सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 44.76 प्रतिशत बढ़कर 160.48 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बृहस्पतिवार को बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसे 110.86 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की परिचालन आय जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही के दौरान 46.43 प्रतिशत बढ़कर 1,084.01 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 740.30 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कुल खर्च चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 874.54 करोड़ रुपये रहा। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 598.11 करोड़ रुपये था। कंपनी के प्रबंध निदेशक सूंदर जीनोमल ने कहा, "जुलाई-सितंबर, 2021 में उच्चतम शुद्ध लाभ दर्ज करने के साथ हम कंपनी की दीर्घकालिक विकास संभावनाओं को पूरा करने के लिए आश्वस्त हैं।" 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement