Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. it's not 'fare': बजट से पहले आम आदमी को झटका, कल से तत्काल टिकट 25 से लेकर 100 रुपए तक होगा महंगा

it's not 'fare': बजट से पहले आम आदमी को झटका, कल से तत्काल टिकट 25 से लेकर 100 रुपए तक होगा महंगा

आगामी रेल बजट से पहले ही रेलवे ने साल 2015 के आखिर में तत्काल टिकट में इजाफा कर रेल यात्रियों को बड़ा झटका दे दिया है। इसमें 25 से 00 रुपए तक बढ़ोतरी हुई है

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: December 24, 2015 13:28 IST
it’s not ‘fare’: बजट से पहले आम आदमी को झटका, कल से तत्काल टिकट 25 से लेकर 100 रुपए तक होगा महंगा- India TV Paisa
it’s not ‘fare’: बजट से पहले आम आदमी को झटका, कल से तत्काल टिकट 25 से लेकर 100 रुपए तक होगा महंगा

नई दिल्ली। आगामी रेल बजट से पहले ही भारतीय रेलवे ने साल खत्‍म होने से पहले रेल यात्रियों को बड़ा झटका दे दिया है। रेलवे ने तत्काल टिकट के दाम 33 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं। अब तत्‍काल से टिकट लेना 25 से लेकर 100 रुपए तक महंगा हो गया है। यह बढ़ोतरी इसी साल 25 दिसंबर से ही लागू हो जाएगी।

स्लीपर के लिए देना होगा अतिरिक्त 200 रुपए

रेलवे के इस नए नियम के मुताबिक अब अगर आप स्लीपर श्रेणी के लिए तत्काल टिकट ले रहे हैं तो आपको अधिकतम 200 रुपए तक अतिरिक्त देने होंगे। पहले यह चार्ज 175 रुपए था। वहीं स्‍लीपर के लिए न्‍यूनतम तत्‍काल किराया 90 रुपए से बढ़ाकर 100 रुपए कर दिया गया है। वहीं एसी चेयर कार के लिए 100 रुपए और अधिकतम 200 रुपए का तत्काल शुल्क लगता था, अब उसके लिए न्यूनतम 125 रुपए और अधिकतम 225 रुपए का शुल्क अदा करना होगा।

Ticket

दूरी के हिसाब लगेगा चार्ज

रेलवे ने अब तत्काल के लिए मैक्सिमम और मिनिमम चार्ज भी तय कर दिए हैं। यानी एसी थर्ड क्लास के टिकट के लिए मैक्सिमम 400 और मिनिमम 300 रुपए देने होंगे जबकि पहले मैक्सिमम चार्ज 350 रुपए और मिनिमम चार्ज 250 रुपए था। बदले हुए नियम के मुताबिक अब सेकंड एसी श्रेणी में तत्काल टिकट लेने पर मैक्सिमम 500 रुपए तक एक्स्ट्रा देने होंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement