Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. स्विफ्ट का सही इस्‍तेमाल न करने पर यस व ICICI बैंक पर लगा 1-1 करोड़ का जुर्माना, इसी वजह से हुआ था PNB में घोटाला

स्विफ्ट सॉफ्टवेयर का सही इस्‍तेमाल न करने पर यस बैंक व ICICI बैंक पर लगा 1-1 करोड़ का जुर्माना, इसी वजह से हुआ था PNB में घोटाला

स्विफ्ट संदेश भेजने वाला एक वैश्विक सॉफ्टवेयर है, जिसका इस्तेमाल वित्तीय संस्थाएं लेनदेन के लिए करती हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 05, 2019 18:47 IST
RBI slaps fine on yes bank- India TV Paisa
Photo:RBI

RBI slaps fine on yes bank, allahabad bank and icici bank

नई दिल्‍ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने स्विफ्ट मैसेजिंग सॉफ्टवेयर से जुड़े दिशा-निर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक पर एक-एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक ने इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक पर नोस्‍ट्रो एकाउंट्स पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन न करने के कारण 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। नोस्‍ट्रो एकाउंट ऐसा खाता होता है जो बैंक किसी दूसरे बैंक में विदेशी मुद्रा में रखता है।

यस बैंक ने शेयर बाजारों को दी गयी सूचना में कहा है कि रिजर्व बैंक ने स्विफ्ट से जुड़े परिचालन नियंत्रणों के क्रियान्वयन के आकलन के दौरान दिशा-निर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर बैंक पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। स्विफ्ट संदेश भेजने वाला एक वैश्विक सॉफ्टवेयर है, जिसका इस्तेमाल वित्तीय संस्थाएं लेनदेन के लिए करती हैं। 

उल्लेखनीय है कि इस मैसेजिंग सॉफ्टवेयर के दुरुपयोग से पीएनबी में 14,000 करोड़ रुपए की भारी धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया था। पीएनबी धोखाधड़ी मामले के बाद आरबीआई का रुख बैंकों के लेनदेन को लेकर कड़ा बना हुआ है। 

इससे पहले सोमवार को आरबीआई ने कर्नाटक बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और करूर वैश्य बैंक पर स्विफ्ट से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर कुल आठ करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement