नई दिल्ली। रिजर्व बैंक बॉन्ड और करंसी मार्केट में चरणबद्ध तरीके के साथ कारोबार का समय वापस बढ़ाने जा रहा है, इसकी शुरुआत 9 नवंबर से होगी। रिजर्व बैंक के मुताबिक सरकार के द्वारा महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन को हटाने और लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंधों को खत्म करने की वजह से दिन के कारोबार की समय सीमा को बढाने का फैसला लिया गया है।
रिजर्व बैंक के मुताबिक कॉल/नोटिस/टर्म मनी मार्केट में दिन के 10 बजे से दोपहर 2 बजे की समयसीमा को बढ़ाकर दिन के 10 बजे से लेकर दोपहर बाद साढ़े 3 बजे कर दिया गया है। सरकारी सिक्योरिटी में मार्केट रेपो के कारोबार की समय सीमा दिन के 10 बजे से दोपहर 2 बजे को बढ़ाकर दिन के 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक कर दिया गया है। इसके अलावा कमर्शियल पेपर, कॉर्पोरेट बॉन्ड, सरकारी सिक्योरिटीज करंसी मार्केट में समय सीमा दिन के 10 बजे से दोपहर 2 बजे से बढ़ाकर दिन के 10 बजे से लेकर दोपहर बाद साढ़े 3 बजे कर दिया गया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक ये सभी बदलाव 9 नवंबर से लागू होंगे।
भारत में मार्च से लॉकडाउन लगाया गया था, प्रतिबंधों और महामारी की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत को देखते हुए रिजर्व बैंक ने कुछ खास बाजारों के कारोबारी समय में कटौती की थी, जिससे प्रतिबंधों और कम रिसोर्सेज के साथ कारोबारी अपना काम सुचारू रूप से जारी रख सकें। मई के बाद से सरकार ने लॉकडाउन में धीरे धीरे छूट देनी शुरू की। फिलहाल देश में कुछ खास जगहों पर प्रतिबंधों के अलावा बाकी जगह सोशल डिस्टेंसिग की शर्त के साथ कारोबारी गतिविधियों में छूट मिल चुकी है। जिसे देखते हुए रिजर्व बैंक ने भी कारोबारी समय बढ़ाने का ऐलान किया है।