Tuesday, May 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ऊतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स ने दर्ज किया मामूली लाभ

ऊतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स ने दर्ज किया मामूली लाभ

मानसून के पहुंचने की खबर तथा रिजर्व बैंक के नरम रुख के बीच विदेशी कोषों का प्रवाह जारी रहने से सेंसेक्स 27,020.66 अंक के सात माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया।

Abhishek Shrivastava
Published on: June 08, 2016 18:12 IST
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स ने दर्ज किया मामूली लाभ, 10 अंक चढ़कर 27,020 पर हुआ बंद- India TV Paisa
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स ने दर्ज किया मामूली लाभ, 10 अंक चढ़कर 27,020 पर हुआ बंद

मुंबई। सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बीच बंबई शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में लाभ दर्ज हुआ। केरल में मानसूनी बारिश के पहुंचने की खबर तथा रिजर्व बैंक के नरम रुख के बीच विदेशी कोषों का प्रवाह जारी रहने से सेंसेक्स 10.99 अंक की मामूली बढ़त से 27,020.66 अंक के सात माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया।

इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए की बढ़त से भी धारणा मजबूत हुई। अंतर मंत्रालयी समिति दूरसंचार आयोग ने अगली नीलामी से स्पेक्ट्रम प्रयोग शुल्क को घटाकर सालाना राजस्व के तीन फीसदी पर करने का समर्थन किया है। इससे दूरसंचार कंपनियों के शेयर मांग में रहे। रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 1.65 फीसदी चढ़कर 49.20 रुपए पर पहुंच गया। भारती एयरटेल 0.93 फीसदी के लाभ से 352.40 रुपए पर बंद हुआ। भारत के प्रक्षेपास्त्र प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था का सदस्य बनने की संभावना से रक्षा क्षेत्र की कंपनियों वालचंदनगर, रिलायंस डिफेंस, बीईएमएल तथा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 10.86 फीसदी तक का उछाल आया।

बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड के कोष प्रबंधक (इक्विटीज) श्रेयष देवाल्कर ने कहा, कारोबार के अंतिम पहर में निवेशकों ने कुछ मुनाफावसूली की। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27,085.24 अंक पर ऊपर खुलने के बाद 27,105.41 से 26,973.71 अंक के दायरे में रहा। अंत में सेंसेक्स 10.99 अंक या 0.04 फीसदी के मामूली लाभ से 27,020.66 अंक पर बंद हुआ। यह 28 अक्टूबर के बाद इसका उच्चस्तर है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.60 अंक या 0.08 फीसदी के लाभ से 8,273.05 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें- सेंसेक्स 232 अंक उछलकर सात महीने के उच्च स्तर पर, निफ्टी 65 अंक चढ़ा

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement