
SpiceJet to cut 10-30 pc salary of all employees in March
नई दिल्ली। घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा है कि वह मार्च माह के लिए सभी कर्मचारियों के वेतन में 10 से लेकर 30 प्रतिशत तक की कटौती करेगी। कंपनी ने कहा है कि उसके चेयरमैन 30 प्रतिशत कम वेतन लेंगे।
कोरोना वायरस महामारी ने एविएशन सेक्टर की कमर तोड़ दी है। इस वजह से गोएयर और इंडिगो भी अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं।
गोएयर के सीईओ विनय दुबे ने कहा कि गोएयर के सभी कर्मचारियों के मार्च के वेतन में कटौती होगी, क्योंकि कोरोना वायरस के चलते यात्रा प्रतिबंधों के कारण हमारे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है। शीर्ष प्रबंधन के वेतन में 50 प्रतिशत तक की कटौती की जाएगी।
इंडिगो के सीईटो रोनोजॉय दत्ता ने भी कर्मचारियों के वेतन में 5 से 25 प्रतिशत तक की कटौती करने का ऐलान किया था।