Sunday, May 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. हफ्ते के आखिरी दिन इन शेयरों में होगी कमाई, ऐसे उठाएं फायदा

हफ्ते के आखिरी दिन इन शेयरों में होगी कमाई, ऐसे उठाएं फायदा

शेयर बाजार के सुस्त कारोबार के बीच पावर ग्रिड, एमएंडएम, एचयूएल, सिप्ला और रिलायंस कॉम्यूनिकेशंस जैसे शेयर्स से अच्छे रिटर्न मिल सकते है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: September 02, 2016 10:24 IST
हफ्ते के आखिरी दिन इन शेयर्स में होगी कमाई, ऐसे उठाएं फायदा- India TV Paisa
हफ्ते के आखिरी दिन इन शेयर्स में होगी कमाई, ऐसे उठाएं फायदा

नई दिल्ली। शुक्रवार को अमेरिका में जारी होने वाले जॉब आंकड़ों से पहले ग्लोबल मार्केट में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। बीते कारोबारी सत्र में अमेरिकी मार्केट की क्लोजिंग सपाट हुई। जबकि एशियाई मार्केट में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान के मार्केट में मामूली गिरावट है। जबकि चीन और हांग कांग के मार्केट में मामूली तेजी है। आज के लिए निफ्टी पर 8750 और 8720 का अहम सपोर्ट रहेगा। वहीं, ऊपर की ओर 8800 और 8850 का अहम रेजिस्टेंस है। ऐसे में इन्वेस्टर्स पावर ग्रिड, एमएंडएम, एचयूएल, सिप्ला और रिलायंस कॉम्यूनिकेशंस में सौदे बनाकर अच्छे रिटर्न हासिल कर सकते है।

यह भी पढ़ें- धीरू भाई की तीसरी पीढ़ी देश में डिजिटल क्रांति लाने को तैयार, अंबानी के बिजनेस की कमान ईशा और आकाश के हाथ

मार्केट के लिए ये हैं संकेत

– हफ्ते के आखिरी दिन इंटरनेशनल मार्केट में बेहद सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है।

– जॉब डाटा से पहले अमेरिकी मार्केट मामूली तेजी के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 18 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18419 स्तर पर बंद हुआ।

– एफआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) ने गुरुवार को कैश में 301 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।

– डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) ने गुरुवार को कैश में 308 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।

यह भी पढ़ें- पीरामल ने की सबसे बड़ी रियल एस्टेट फंडिंग

आज इन शेयरों में अच्छे रिटर्न पाने का मौका 

ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर रिसर्च की राय

1.पावर ग्रिड खरीदें

लक्ष्य 187 रुपए

स्टॉपलॉस 181.7 रुपए

2.एमएंडएम खरीदें

लक्ष्य 1485 रुपए

स्टॉपलॉस 1449 रुपए

ब्रोकरेज हाउस ग्लोब कैपिटल की राय

3.एचयूएल खरीदें

लक्ष्य 946 रुपए

स्टॉपलॉस 925 रुपए

4.सिप्ला खरीदें

लक्ष्य 589 रुपए

स्टॉपलॉस 572 रुपए

5.रिलायंस कॉम्यूनिकेशंस बेचें

लक्ष्य 46.2 रुपए

स्टॉपलॉस 50.5 रुपए

सिमीभौमिकडॉटकॉम की सीईओ सिमी भौमिक की राय

5.सेंचुरी टेक्सटाइल्स खरीदें

लक्ष्य 745 रुपए

स्टॉपलॉस 725 रुपए

6.जेन इरीगेशन खरीदें

लक्ष्य 89 रुपए

स्टॉपलॉस 86 रुपए

अब क्या है मार्केट से उम्मीदें

मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि गुरुवार के सत्र में मार्केट में उतार- चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी छोटे दायरे से बाहर नहीं निकल पाया। हालांकि बाजार में आनेवाले तिमाहियों में इंटरनेशनल मार्केट से संकेत आएंगे उस पर बाजार की चाल निर्भर करेगी। कुछ चुनिंदा शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार में थोड़ी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement