Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विजय माल्या का मामला ब्रिटेन के न्यायालय में है लंबित, UK के वित्‍त मंत्री ने किया टिप्पणी से इनकार

विजय माल्या का मामला ब्रिटेन के न्यायालय में है लंबित, UK के वित्‍त मंत्री ने किया टिप्पणी से इनकार

ब्रिटेन के वित्त मंत्री फिलिप हैमंड ने उद्योगपति विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि यह मामला न्यायालय में लंबित है।

Abhishek Shrivastava
Published : Apr 04, 2017 09:44 pm IST, Updated : Apr 04, 2017 09:45 pm IST
विजय माल्या का मामला ब्रिटेन के न्यायालय में है लंबित, UK के वित्‍त मंत्री ने किया टिप्पणी से इनकार- India TV Paisa
विजय माल्या का मामला ब्रिटेन के न्यायालय में है लंबित, UK के वित्‍त मंत्री ने किया टिप्पणी से इनकार

नई दिल्ली। ब्रिटेन के वित्त मंत्री फिलिप हैमंड ने मंगलवार को संकट में फंसे भारतीय उद्योगपति विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि यह मामला न्यायालय में लंबित है।

ब्रिटेन के वित्त मंत्री यहां नौवीं ब्रिटेन-भारत आर्थिक एवं वित्तीय वार्ता में शामिल होने आए हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत का माल्या के प्रत्यर्पण का मामला अदालत में है। इसलिए वह इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे। उनसे माल्या तथा आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के प्रत्यर्पण के बारे में पूछा गया था।

हैमंड ने कहा कि जहां तक मुझे पता है एक मामले में प्रत्यर्पण का आग्रह किया गया है। यह मामला अदालत में है। वह इस पर चर्चा नहीं कर पाएंगे। मंत्रियों को इस पर चर्चा नहीं करनी चाहिए। यह मामला अदालत में है। वार्ता के बाद हैमंड वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

पिछले महीने ब्रिटेन की सरकार ने भारत के प्रत्यर्पण के आग्रह को जिला जज को भेज दिया था। यह माल्या को भारत लाने और उन पर मुकदमा चलाने की दृष्टि से पहला कदम है। माल्या की बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों का 9,000 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज बकाया है।

माल्या पिछले साल दो मार्च को ब्रिटेन चले गए थे। जबकि इसके कुछ दिन बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने माल्या को अपने पासपोर्ट के साथ व्यक्तिगत रूप से 30 मार्च, 2016 को पेश होने को कहा था। भारत ने इस साल आठ फरवरी को औपचारिक तौर पर ब्रिटेन सरकार को भारत-ब्रिटेन प्रत्यर्पण संधि के तहत माल्या के प्रत्यर्पण का औपचारिक आग्रह किया था।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement