Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सीएम योगी ने की किसान कल्‍याण मिशन की शुरुआत, किसानों की आय दोगुनी करना है लक्ष्‍य

सीएम योगी ने की किसान कल्‍याण मिशन की शुरुआत, किसानों की आय दोगुनी करना है लक्ष्‍य

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के किसानों के कल्याण और किसानों की आय को दोगुना करने के लिए बुधवार को किसान कल्याण मिशन (Kisan Kalyan Mission) की शुरुआत की।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : January 06, 2021 12:08 IST
up government kisan kalyan mission launches to double farmers income see details- India TV Paisa

up government kisan kalyan mission launches to double farmers income see details

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने राज्‍य के किसानों के कल्‍याण और किसानों की आय को दोगुना करने के लिए बुधवार को किसान कल्‍याण मिशन (Kisan Kalyan Mission) की शुरुआत की। मिशन की शुरुआत करते हुए योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि प्रदेश में किसान कल्याण मिशन के शुभारंभ की आप सभी को शुभकामनाएं। आज़ादी के बाद अन्नदाता किसान राजनीतिक एजेंडे में शामिल हुआ  है और ईमानदारी से किसानों के लिए अब शाशन से नीतियां बनती हैं। उन्‍होंने कहा कि पहले किसान किसी भी योजनाओं का भाग नहीं बन पाता था। खाद्यान्न में आत्मनिर्भर किसानों ने देश को बनाया है। किसान आज़ादी के वाद से हाशिये पर था और मोदी जी ने योजनाओं को बनाते हुए किसानों के हित मे इसे लागू किया है।

किसान कल्‍याण मिशन के तहत कृषि आधारित गतिविधियां जैसे पशुपालन, बागवानी, गन्ना आदि कृषि आधारित उद्योग शामिल किए गए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आधार, नाम से संबंधित त्रुटियों तथा ओपेन सोर्स से प्राप्त प्रार्थना-पत्र के सत्यापन के लिए अलग से शिविर लगाए जाएंगे। इस मिशन के तहत राज्‍य की सभी विधानसभा सीटों को कवर किया जाएगा।

उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए किसान कल्‍याण मिशन में कृषि और किसानों से जुड़ी सभी केंद्र व राज्‍य योजनाओं की जानकारी उपलब्‍ध कराई जाएगी। इसमें बागवानी, मंडी परिषद, पशुपालन विभाग, गन्‍ना, खाद्य एवं आपूर्ति, मत्‍स्‍य पालन और पंचायती राज विभाग भी सहभागिता करेंगे।

किसान कल्याण मिशन के तहत गोष्ठी, प्रदर्शनी, मेला प्रत्येक विकास खंड में आयोजित किए जाएंगे। अभियान छह जनवरी से आरम्भ होकर अगले तीन सप्ताह तक चलेगा। यह आयोजन तहसील दिवस या किसी राजकीय अवकाश के दिन नहीं होंगे।

केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर पैकेज में किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के संयोजन तथा इसके माध्यम से सामान्य सुविधा केंद्रों के विकास के साथ ही कृषि आधारित लघु एवं मध्यम उद्योगों के संबंध में कार्ययोजना बनाई जाएगी। प्रत्येक विकास खंड में एफपीओ का गठन कर विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाएगी। एफपीओ के माध्यम से किसानों के कल्याण के लिए कई गतिविधियां शुरू की जाएंगी। कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण माइक्रो साइट का निर्माण कराया जाएगा।

किसान कल्याण अभियान के तहत कितने किसानों से संपर्क स्थापित किया गया यह सूचना जिला स्तर पर एकत्र की जाएगी। किसानों के फोन तथा व्हाट्सअप नंबर भी सूचीबद्ध किए जाएंगे। अभियान के मुख्य रूप से तीन भाग होंगे। पहला कृषि व सहवर्गी सेक्टर की वृहद् प्रदर्शनी, दूसरा किसान गोष्ठी तथा तीसरा विभिन्न विभागों द्वारा कृषि कल्याण की संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को मौके पर ही योजना से लाभान्वित किया जाना। किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की स्वीकृति पत्र का वितरण भी कराया जाएगा।

लाभार्थीपरक योजनाओं यथा-किसान क्रेडिट कार्ड, बैकयार्ड सुअर पालन, अंडा उत्पादन, बायलर पालन एवं पशुधन बीमा योजना आदि के स्वीकृति पत्र अथवा सहायता का वितरण इन मेलों के दौरान कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  छोटे निवेश के साथ आपको लखपति बना देगी ये स्‍कीम, मिलते हैं बहुत सारे फायदे

यह भी पढ़ें: पूरा विश्व हमारा बाजार है, पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पर LinkedIn पे साझा किए अपने विचार

यह भी पढ़ें: Nirav Modi की बहन पूर्वी मोदी बनी सरकारी गवाह, अब होगा भगोड़ों का जल्‍द फैसला

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement