1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. बिज़नेस
  5. भारत में बनेंगे फ्रिज और ऐसी के कंप्रेसर, वोल्टास करेगा दुनिया की बड़ी कंपनी के साथ साझेदारी

भारत में बनेंगे फ्रिज और ऐसी के कंप्रेसर, वोल्टास करेगा दुनिया की बड़ी कंपनी के साथ साझेदारी

टाटा समूह की कंपनी एक संयुक्त उद्यम के तहत किसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी के साथ भागीदारी की योजना बना रही है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 28, 2021 15:46 IST
भारत में बनेंगे फ्रिज...- India TV Paisa
Photo:FILE

भारत में बनेंगे फ्रिज और ऐसी के कंप्रेसर, वोल्टास करेगा दुनिया की बड़ी कंपनी के साथ साझेदारी

Highlights

  • वोल्टास कंप्रेसर विनिर्माण इकाई स्थापित करने की योजना बना रही है
  • भागीदार कंपनी विश्व स्तर पर सबसे बड़ी कंप्रेसर विनिर्माताओं में से एक है
  • कंप्रेसर निर्माण पर न्यूनतम 350 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना

नयी दिल्ली। आपके घर के ऐसी और फ्रिज में उपयोग लाया जाने वाला कंप्रेसर अब भारत में भी बनेगा। एयर कंडीशनर कंपनी वोल्टास किसी अंतरराष्ट्रीय भागीदार के साथ मिलकर कंप्रेसर विनिर्माण इकाई स्थापित करने की योजना बना रही है। वह 500 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

वोल्टास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप बक्शी ने कहा कि टाटा समूह की कंपनी एक संयुक्त उद्यम के तहत किसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी के साथ भागीदारी की योजना बना रही है। इसके लिए पीएन3 (प्रेस नोट 3) मंजूरी की जरूरत है। बक्शी ने अपने अंतरराष्ट्रीय भागीदार के बारे में हालांकि कोई जानकारी नहीं दी और कहा कि उसकी भागीदार कंपनी विश्व स्तर पर सबसे बड़ी कंप्रेसर विनिर्माताओं में से एक है। 

उन्होंने कहा, ‘‘संयुक्त उद्यम को हम पीएन3 मंजूरी के लिए आवेदन कर चुके हैं और हम इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। मंजूरी मिलने के बाद हम संयंत्र स्थापित करेंगे।’’ वही निवेश को लेकर उन्होंने कहा कि हम कंप्रेसर निर्माण पर न्यूनतम 350 करोड़ रुपये और एयर कंडीशनिंग के लिए 150 से 200 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहे हैं। 

Latest Business News