नई दिल्ली। यश बैंक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) राणा कपूर ने कहा है कि वह बैंक में अपने शेयरों को नहीं बेचेंगे। शुक्रवार को अपने ट्विटर हेंडल के जरिए उन्होंने यह घोषणा की है। राणा कपूर के पास यश बैंक के 4.34 प्रतिशत शेयर हैं। हाल ही में रिजर्व बैंक ने राणा कपूर को जनवरी 2019 तक यश बैंक से CEO & MD का पद छोड़ने का निर्देश दिया है। RBI के इस निर्देश के बाद राणा कपूर ने यह घोषणा की है।
राणा कपूर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि यश बैंक में नेतृत्व बदलाव होने पर भी वह बैंक और उसके प्रतिभागियों के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहेंगे। राणा कपूर ने अपने साले अशोक कपूर के साथ मिलकर साल 2004 में यश बैंक की स्थापना की थी।
एक अन्य ट्वीट में राणा कपूर ने लिखा कि यश बैंक में अपने शेयरों को वसीयत के तौर पर अपनी 3 बेटियों और उनके बच्चों में बांट देंगे और उनसे निवेदन करेंगे कि वह इन शेयरों को कभी नहीं बेचें क्योंकि हीरा सदा के लिए होता है। शुक्रवार को शेयर बाजार में यश बैंक का शेयर 9.72 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 183.45 रुपए पर बंद हुआ है।