Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PM Internship Scheme : पहले ही दिन 111 कंपनियों ने किया रजिस्टर, 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप करवाने का है टार्गेट

PM Internship Scheme : पहले ही दिन 111 कंपनियों ने किया रजिस्टर, 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप करवाने का है टार्गेट, हर महीने मिलेंगे इतने रुपये

PM Internship Scheme : इस योजना के तहत इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को 5,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता मिलेगी। इसके अलावा, उन्हें इंटर्नशिप का हिस्सा बनने पर एकबारगी 6,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। इंटर्नशिप 12 महीने के लिए होगी।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Oct 05, 2024 7:58 IST, Updated : Oct 05, 2024 7:58 IST
पीएम इंटर्नशिप स्कीम- India TV Paisa
Photo:REUTERS पीएम इंटर्नशिप स्कीम

युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने के उद्देश्य से पायलट आधार पर शुरू हुई 'प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना' के तहत पहले ही दिन 111 कंपनियों ने पोर्टल पर रजिस्टर कर लिया है। इस स्कीम के तहत एक करोड़ युवाओं को बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप में मदद की जाएगी। कंपनियां अब तक 2,200 से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षण देने की पेशकश कर चुकी हैं। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इंटर्नशिप पोर्टल पर चार अक्टूबर को दोपहर तीन बजे तक कंपनियों ने 2,200 से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण देने की पेशकश की है।’’

हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये

पायलट आधार पर गुरुवार को शुरू की गयी इस योजना के तहत इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को 5,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता मिलेगी। इसके अलावा, उन्हें इंटर्नशिप का हिस्सा बनने पर एकबारगी 6,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। इंटर्नशिप 12 महीने के लिए होगी। चालू वित्त वर्ष में 1.25 लाख इंटर्नशिप अवसर उपलब्ध कराने की योजना है। इस पर 800 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के अपने बजट भाषण में कहा था कि सरकार इंटर्नशिप प्रदान करने के लिए एक व्यापक योजना शुरू करेगी। इसके तहत पांच साल में एक करोड़ युवाओं को 500 शीर्ष कंपनियों में प्रशिक्षण का अवसर दिया जाएगा। उन्हें वास्तविक रूप से कारोबारी माहौल, विभिन्न कारोबार क्षेत्रों में 12 महीने कामकाज के गुर सीखने का मौका मिलेगा और साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

2 दिसंबर से शुरू होगी इंटर्नशिप

योजना को ऑनलाइन पोर्टल 'पीएमइंटर्नशिप डॉट एमसीए डॉट जीओवी डॉट इन' के जरिये लागू किया गया है। पोर्टल का विकास कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने किया है। पहले चरण में उम्मीदवार पोर्टल पर 12 से 25 अक्टूबर के बीच अपना पंजीकरण करा सकते हैं। आवेदनकर्ताओं को 26 अक्टूबर को छांटा जाएगा। कंपनियां उम्मीदवारों का चयन 27 अक्टूबर से सात नवंबर के दौरान करेंगी। उसके बाद चुने गये उम्मीदवारों के पास कंपनियों की इंटर्नशिप पेशकश स्वीकार करने के लिए आठ से 15 नवंबर तक का समय होगा। इंटर्नशिप दो दिसंबर से शुरू होगी और 12 महीने के लिए होगी। इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर दिया जाएगा। इसके लिए प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी। इसके अलावा कंपनियां चयनित उम्मीदवार को अतिरिक्त दुर्घटना बीमा उपलब्ध करा सकती हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement