Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 7,000 नौकरियां खत्म करेगी ये दिग्गज अमेरिकी कंपनी, कई बाजारों में बंद होगी उत्पादों की बिक्री

7,000 नौकरियां खत्म करेगी ये दिग्गज अमेरिकी कंपनी, कई बाजारों में बंद होगी उत्पादों की बिक्री

कटौती एक व्यापक पुनर्गठन कार्यक्रम का हिस्सा है। प्रॉक्टर एंड गैंबल कुछ बाजारों में अपने कुछ उत्पादों की बिक्री भी बंद कर देगा। कंपनी ने कहा कि वो जुलाई में इस बारे में ज्यादा जानकारी दे पाएंगे।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Jun 06, 2025 06:46 am IST, Updated : Jun 06, 2025 06:46 am IST
Procter and Gamble, Procter and Gamble health, p&g, p&g health, p&g health share price, p&g jobs, jo- India TV Paisa
Photo:PIXABAY कुछ बाजारों में अपने उत्पादों की बिक्री भी बंद करेगी कंपनी

एफएमसीजी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) अगले 2 सालों में 7000 तक नौकरियों में कटौती करेगी। टाइड डिटर्जेंट और पैम्पर्स डायपर बनाने वाली ये अमेरिकी कंपनी ऐसे समय में पुनर्गठन कार्यक्रम लागू कर रही है जब टैरिफ अमेरिकी कंपनियों के लिए लागत बढ़ा रहे हैं और उपभोक्ता अर्थव्यवस्था को लेकर गहरी चिंता में हैं। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) आंद्रे शुल्टेन ने कहा कि गुरुवार को पेरिस में डॉयचे बैंक उपभोक्ता सम्मेलन में घोषित की गई नौकरियों में कटौती कंपनी के वैश्विक कार्यबल का लगभग 6 प्रतिशत या इसके गैर-विनिर्माण पदों का लगभग 15 प्रतिशत है। 

कुछ बाजारों में अपने उत्पादों की बिक्री भी बंद करेगी कंपनी

आंद्रे शुल्टेन ने कहा, “ये पुनर्गठन कार्यक्रम आने वाले 2 से 3 सालों में हमारे दीर्घकालिक एल्गोरिदम को वितरित करने की हमारी क्षमता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हालांकि, ये उन निकट-अवधि की चुनौतियों को दूर नहीं करता है जिनका हम वर्तमान में सामना कर रहे हैं।” कटौती एक व्यापक पुनर्गठन कार्यक्रम का हिस्सा है। प्रॉक्टर एंड गैंबल कुछ बाजारों में अपने कुछ उत्पादों की बिक्री भी बंद कर देगा। कंपनी ने कहा कि वो जुलाई में इस बारे में ज्यादा जानकारी दे पाएंगे।

प्रॉक्टर एंड गैंबल के शेयरों का कैसा है हाल

गुरुवार को प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ लिमिटेड के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीएसई पर कंपनी के शेयर 28.95 रुपये (0.52%) के नुकसान के साथ 5576.75 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। कल कारोबार के दौरान प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ के शेयर 5535.55 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 5635.30 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे थे। कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई के करीब हैं। प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ के शेयरों का 52 वीक हाई 5939.80 रुपये और 52 वीक लो 4730.00 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ लिमिटेड का मौजूदा मार्केट कैप 9,257.06 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement