Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेंशनधारकों के लिए Atal Pension Yojana बनी संजीवनी, सदस्यों की संख्या 5 करोड़ पार; जानें इसके बारे में सबकुछ

पेंशनधारकों के लिए Atal Pension Yojana बनी संजीवनी, सदस्यों की संख्या 5 करोड़ पार; जानें इसके बारे में सबकुछ

Atal Pension Scheme Rules and Regulations: अटल पेंशन स्कीम आज के समय में पेंशनधारकों के लिए संजीवनी बनने का काम कर रही है। 2022-23 में 1.19 करोड़ से अधिक नए सदस्य जुड़े हैं। आइए इस योजना के बारे में पूरी डिटेल पढ़ते हैं।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Updated on: April 28, 2023 7:34 IST
Atal Pension Yojana Rule- India TV Paisa
Photo:INDIA TV Atal Pension Yojana Rule

Atal Pension Yojana Rule: भारत सरकार द्वारा समर्थित अटल पेंशन योजना (APY) एक गारंटीड पेंशन स्‍कीम है, जिसका प्रबंधन पेंशन फंड रेगूलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) करती है। अटल पेंशन योजना (APY) से 2022-23 में 1.19 करोड़ से अधिक नए सदस्य जुड़े हैं, जो सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि 2021-22 में इस योजना से जुड़े वाले नए अंशधारकों की संख्या 99 लाख थी। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि 31 मार्च, 2023 तक इस योजना से जुड़े अंशधारकों की कुल संख्या 5.20 करोड़ हो गई। अटल पेंशन योजना के तहत अंशधारक को 60 वर्ष की आयु से जीवनपर्यंत 1,000 से 5,000 रुपये की न्यूनतम गारंटी वाली पेंशन मिलती है और यह उनके द्वारा किए जाने वाले योगदान पर निर्भर करता है।

क्या है इस स्कीम के नियम?

अटल पेंशन योजना के नियमों के मुताबिक, 18 से 40 वर्ष आयु का कोई भी भारतीय नागरिक एपीवाई खाता खोल सकता है। मासिक पेंशन पाने के लिए उसे 60 साल की आयु तक योगदान देना होगा। अटल पेंशन योजना के तहत, सदस्‍य को 1000, 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपये की फ‍िक्‍स्‍ड मासिक पेंशन पाने का विकल्‍प दिया जाता है। अटल पेंशन योजना अकाउंट होल्‍डर द्वारा चुने गए मासिक पेंशन राशि के आधार पर उसका मासिक योगदान तय किया जाता है। अटल पेंशन योजना के लिए खाता खोलने हेतु, सदस्‍य को अपने आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और आयु प्रमाणपत्र के साथ नजदीकी बैंक या पोस्‍ट ऑफ‍िस में जाना होगा और वहां एपीवाई स्‍कीम में नामांकन के लिए फॉर्म भरना होगा।

लेट अकाउंट खोलने पर बढ़ेगा बोझ

अटल पेंशन योजना चार्ट के मुताबिक, यदि कोई व्‍यक्ति 18 वर्ष की आयु का है तो 1000 रुपये मासिक पेंशन के लिए उसका मासिक योगदान 42 रुपये, 2000 रुपये की पेंशन के लिए 84 रुपये महीना, 3000 रुपये पेंशन के लिए 126 रुपया, 4000 रुपये की पेंशन के लिए 168 रुपया और 5000 रुपये की मासिक पेंशन के लिए मासिक योगदान की राशि 210 रुपये महीने होगी। यदि आप अटल पेंशन खाता खोलने में देरी करते हैं तो आपको उतना ही अधिक मासिक योगदान देना होगा। इसलिए बेहतर होगा कि आप अटल पेंशन योजना का अकाउंट 18 साल की उम्र में ही खोल लें। इससे आपको अधिकतम 42 साल तक योगदान का समय मिलेगा, जिससे आपका मासिक योगदान कम होगा। यदि किसी सदस्‍य की उम्र 18 साल से अधिक होती है तो उसे मासिक योगदान अधिक करना होगा।

30 वर्ष वालों के लिए ये है चार्ट

अटल पेंशन योजना चार्ट के मुताबिक यदि कोई सदस्‍य 30 वर्ष का है तो उसे 1000 रुपये की पेंशन के लिए हर माह 116 रुपये का योगदान करना होाग। यदि उक्‍त व्‍यक्ति 5000 रुपये मासिक पेंशन का विकल्‍प चुनता है तो उसे इसके लिए हर माह 577 रुपये का मासिक योगदान करना होगा। यदि एक व्‍यक्ति 18 वर्ष की आयु में अटल पेंशन योजना में अपना खाता खुलवाता है तो वह 60 साल की उम्र तक हर माह केवल 210 रुपये जमा कर 60 साल के बाद हर माह 5000 रुपये की पेंशन प्राप्‍त कर सकता है।   

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement