अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं और रोज़मर्रा के सभी पेमेंट UPI के जरिए करते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। दिसंबर के महीने में दो बार ऐसा वक्त आने वाला है, जब आप चाहकर भी HDFC बैंक से जुड़े UPI पेमेंट नहीं कर पाएंगे। बैंक ने सिस्टम अपग्रेड और टेक्निकल मेंटनेंस के लिए 4-4 घंटे की विंडो घोषित की है, जिसमें सभी UPI सेवाएं पूरी तरह ठप रहेंगी। ऐसे में अगर आपकी कोई इमरजेंसी पेमेंट प्लान है, तो पहले ही इसकी टाइमिंग नोट कर लें, वरना ट्रांजैक्शन बीच में फंस सकता है।
कब बंद रहेंगी UPI सेवाएं?
HDFC बैंक ने बताया है कि 13 दिसंबर 2025 और 21 दिसंबर 2025 को तड़के सुबह में सिस्टम मेंटनेंस किया जाएगा। इस दौरान UPI सेवाएं बंद रहेंगी। 13 दिसंबर 2025 को रात 2:30 AM से 6:30 AM तक और 21 दिसंबर 2025: रात 2:30 AM से 6:30 AM तक UPI से जुड़े सभी पेमेंट और ट्रांजैक्शन नहीं किए जा सकेंगे।
कौन-कौन सी सेवाएं रहेंगी प्रभावित?
मेंटेनेंस के दौरान नीचे बताई गई सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी
- HDFC बैंक के सेविंग और करंट अकाउंट से UPI पेमेंट
- HDFC बैंक द्वारा जारी RuPay क्रेडिट कार्ड से UPI पर किए जाने वाले पेमेंट
- HDFC MobileBanking ऐप के जरिए UPI ट्रांजैक्शन
- Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे थर्ड-पार्टी UPI ऐप जिनका बैंकिंग पार्टनर HDFC है
- HDFC बैंक अकाउंट से जुड़े मर्चेंट्स की UPI कलेक्शन या सेटलमेंट
क्या होगा ऑप्शन?
ग्राहकों को परेशानी से बचाने के लिए बैंक ने सलाह दी है कि वे इन घंटों में PayZapp वॉलेट का इस्तेमाल करें। बैंक ने बताया कि PayZapp की सेवाएं मेंटेनेंस के दौरान भी सामान्य रूप से काम करती रहेंगी, इसलिए पेमेंट और ट्रांसफर बिना रुकावट किए जा सकते हैं।
क्यों जरूरी है मेंटेनेंस?
HDFC बैंक ने कहा कि यह तकनीकी अपग्रेड ग्राहकों को बेहतर और तेज बैंकिंग अनुभव देने के लिए किया जा रहा है। सिस्टम सुधार के बाद ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग और भी स्मूथ और सुरक्षित होने की उम्मीद है।
ग्राहक क्या करें?
- समय नोट कर लें
- इन घंटों में कोई जरूरी पेमेंट शेड्यूल न करें
- जरूरत पड़े तो PayZapp वॉलेट का उपयोग करें






































