Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ATF Price: अब हवाई सफर होगा और महंगा, महीने के पहले ही दिन हुआ ये बड़ा बदलाव

ATF Price: अब हवाई सफर होगा और महंगा, महीने के पहले ही दिन हुआ ये बड़ा बदलाव

ATF Price: हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल-डीजल से लेकर गैस सिलेंडर और ATF के दाम में बदलाव होता है। इस बार कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में कमी की गई है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अभी भी वही है।

India TV Business Desk Edited By: India TV Business Desk
Updated on: November 01, 2022 12:29 IST
ATF Price Rate: अब हवाई सफर होगा और महंगा- India TV Paisa
Photo:INDIA TV अब हवाई सफर होगा और महंगा

ATF Price: महीने के शुरुआत के साथ ही हवाई सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी ख़बर आई है। केंद्र सरकार ने ATF की कीमतों में बदलाव किया है और उसे पहले से महंगा कर दिया है। इसका सीधा असर हवाई यात्रियों पर पड़ेगा। हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल-डीजल से लेकर गैस सिलेंडर और ATF के दाम में बदलाव होता है। इस बार कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में कमी की गई है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अभी भी वही है।

IOCL ने जारी की नई रेट

इंड‍ियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) की तरफ से दाम में बढ़ोतरी या कमी की जाती है। मंगलवार सुबह IOCL ने ATF की नई कीमतों की एक लिस्ट जारी की है। जिसके मुताबिक, हवाई फ्यूल का रेट 4842.37 रुपये बढ़ गया है। द‍िल्‍ली में इसका रेट बढ़कर 120,362.64 रुपये प्रति किलो लीटर पर चला गया है। वहीं, कोलकाता में यह 127,023.83 रुपये प्रत‍ि क‍िलो लीटर, चेन्‍नई में 124,998.48 रुपये प्रत‍ि क‍िलो लीटर और मुंबई में 119,266.36 रुपये प्रत‍ि क‍िलो लीटर के स्‍तर पर पहुंच गई हैं।

क्या है मेट्रो शहर में ATF के नए दाम

  • दिल्ली - 120,362.64 रुपये प्रति किलोलीटर
  • मुंबई- 119,266.36 रुपये प्रति किलोलीटर
  • चेन्नई- 124,998.48 रुपये प्रति किलोलीटर
  • कोलकाता-  127,023.83 रुपये प्रति किलोलीटर

पिछले महीने 4.5 फीसदी घटी थी एटीएफ की कीमतें 

1 अक्टूबर को जारी ATF की कीमतों में इंडियन ऑयल (IOCL) की वेबसाइट के मुताबिक, 4.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई थी। इसके साथ ही दिल्ली में एटीएफ के दाम घटकर 1,15,520.27 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई में एटीएफ के दाम 122028 हो गए हैं। 

इस साल 10 बार बढ़े दाम 

एटीएफ की कीमत में इस साल केवल चार बार कटौती गई है। कीमतों में इस कटौती का कारण अंततराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी को माना जा रहा है।  एटीएफ के दाम अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों के आधार पर हर महीने की पहली और 16वीं तारीख को संशोधित किए जाते हैं। इस साल पहली बार 16 जुलाई को दाम 2.2 प्रतिशत घटे थे वहीं एक जुलाई को कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement