Friday, April 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Zomato के नाम बदलने को लेकर मंत्रालय से भी मिल गई मंजूरी, 20 मार्च से कंपनी की हो गई नई पहचान

Zomato के नाम बदलने को लेकर मंत्रालय से भी मिल गई मंजूरी, 20 मार्च से कंपनी की हो गई नई पहचान

कंपनी का मूल नाम बदला है। कंपनी के ऑनलाइन फूड डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार जोमैटो के ब्रांड नाम में कोई तब्दीली नहीं की गई है। इतना ही नहीं ऐप भी वही रखा गया है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 21, 2025 6:51 IST, Updated : Mar 21, 2025 6:54 IST
इटरनल में चार प्रमुख व्यवसाय (अभी तक) शामिल होंगे - जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर।
Photo:FILE इटरनल में चार प्रमुख व्यवसाय (अभी तक) शामिल होंगे - जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर।

ऑनलाइन फूड और किराना डिलीवरी देने वाली जानी-मानी कंपनी जोमैटो ने बीते गुरुवार को कहा कि उसे 20 मार्च से अपना नाम बदलकर 'इटरनल लिमिटेड' करने के लिए कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, इससे पहले जोमैटो के शेयरधारकों ने भी इस महीने की शुरुआत में फर्म का नाम बदलकर 'इटरनल' करने के लिए एक विशेष प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। हालांकि, कंपनी के ऑनलाइन फूड डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार जोमैटो के ब्रांड नाम में कोई तब्दीली नहीं की गई है। इतना ही नहीं ऐप भी वही रखा गया है।

इटरनल में चार प्रमुख व्यवसाय होंगे

खबर के मुताबिक, इटरनल में चार प्रमुख व्यवसाय (अभी तक) शामिल होंगे - जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर। जोमैटो ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा किहम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी रजिस्ट्रार, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने 20 मार्च, 2025 से कंपनी का नाम 'जोमैटो लिमिटेड' से बदलकर 'इटरनल लिमिटेड' करने को मंजूरी दे दी है।

बीते माह जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा था कि हमारे बोर्ड ने इस बदलाव को मंजूरी दे दी है और मैं अपने शेयरधारकों से भी इस बदलाव का समर्थन करने का अनुरोध करता हूं। अगर और जब इसे मंजूरी मिल जाती है, तो हमारी कॉर्पोरेट वेबसाइट zomato.com से eternal.com में बदल जाएगी। हम अपने स्टॉक टिकर को भी बदल देंगे।

फैसला ब्लिंकिट के फ्यूचर को देखते हुए लिया गया

गोयल ने तब यह भी कहा था कि कंपनी का सार्वजनिक रूप से नाम बदलने का फैसला ब्लिंकिट के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण चालक बनने के मुताबिक था। जब हमने ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया, तो हमने कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच अंतर करने के लिए आंतरिक रूप से इटरनल (जोमैटो के बजाय) का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। हमने यह भी सोचा कि हम कंपनी का सार्वजनिक रूप से नाम बदलकर इटरनल कर देंगे, जिस दिन जोमैटो से परे कुछ हमारे भविष्य का एक महत्वपूर्ण चालक बन जाएगा। आज, ब्लिंकिट के साथ, मुझे लगता है कि हम वहां पहुंच गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement