Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Fastag यूजर्स को बड़ी राहत, बढ़ गई KYC के लिए समयसीमा, जानिए नई डेट

Fastag यूजर्स को बड़ी राहत, बढ़ गई KYC के लिए समयसीमा, जानिए नई डेट

Fastag kyc deadline extended : एनएचएआई ने फास्टैग केवाईसी अपडेट कराने की समयसीमा को आगे बढ़ा दिया है। पहले यह समयसीमा 31 जनवरी, 2024 थी।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 01, 2024 6:22 IST, Updated : Feb 01, 2024 6:41 IST
फास्टैग केवाईसी लास्ट...- India TV Paisa
Photo:FILE फास्टैग केवाईसी लास्ट डेट

Fastag KYC new deadline : फास्टैग यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। अगर अभी तक भी आपने अपने फास्टैग की केवाईसी अपडेट नहीं कराई है, तो आपको और वक्त मिल गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फास्टैग केवाईसी अपडेट कराने की समयसीमा को बढ़ा दिया है। अब यूजर्स 29 फरवरी, 2024 तक अपने फास्टैग के लिए केवाईसी अपडेट करा सकते हैं। पहले यह समयसीमा 31 जनवरी 2024 थी। अगर आप नई समयसीमा 29 फरवरी तक अपना फास्टैग केवाईसी अपडेट नहीं कराते हैं, तो 1 मार्च से आपका फास्टैग डीएक्टिवेट हो जाएगा। ऐसी स्थिति में आपको दोगुना टौल टैक्स देना होगा। 

इस तरह अपडेट कराएं अपनी फास्टैग केवाईसी

  • फास्टैग केवाईसी के लिए वेबसाइट https://fastag.ihmcl.com पर जाएं। 
  • यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  • पासवर्ड याद नहीं है, तो गेट ओटीपी पर क्लिक करें और ओटीपी दर्ज करें।
  • अब डैशबोर्ड मैन्यू से माय प्रोफाइल सेक्शन पर जाएं। यहां आपको आपकी केवाईसी का स्टेटस दिख जाएगा।
  • केवाईसी अपडेट नहीं है, तो 'KYC' सब सेक्शन पर जाएं। यहां अपना कस्टमर टाइप चुनें।
  • अब आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ सबमिट करके जरूरी डिटेल भरें।
  • साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करें। अब डिक्लेरेशन पर टिक करें और सबमिट कर दें।

फास्टैग स्टेटस कैसे चेक करें?

  • आप fastag.ihmcl.com पर जाकर फास्टैग स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • वेब पेज खुलने पर आपको वेबसाइट के ऊपरी दाएं भाग में लॉगिन टैब पर क्लिक करना होगा।
  • लॉग इन करने के लिए आपको ओटीपी के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना होगा।
  • लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड पर माय प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक करें।
  • माय प्रोफाइल सेक्शन में आपको अपने फास्टैग का केवाईसी स्टेटस और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान जमा किए गए प्रोफाइल विवरण भी मिलेंगे।
  • आप अपने बैंक की वेबसाइट से भी यह कर सकते हैं।

FAStag KYC के लिए जरूरी दस्तावेज

 

  • वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • आईडी प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • आईडी और एड्रेस प्रूफ के लिए पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement