सोने की कीमत में गिरावट का दौर फिर शुरू हो गया है। हाल के दिनों में सोने की कीमत 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। हालांकि, वहां से सोना करीब 2000 रुपये सस्ता हो गया है। सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमत में और गिरावट आएगी। इसका असर आज भी सोने और चांदी के भाव पर देखने को मिला। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 55 रुपये की गिरावट के साथ 56,865 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 455 रुपये टूटकर 66,545 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
55 हजार के आसपास आए तो खरीदारी करें
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमत 56,800 रुपये प्रति 10 ग्राम टिका हुआ है। हालांकि, इससे अगर नीचे गिरकर सोने का भाव 55,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आता है तो वह खदीदारी करने का सही समय होगा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 55 रुपये की गिरावट के साथ 56,865 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,863 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी नुकसान के साथ 21.95 डॉलर प्रति औंस रह गई।
हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 225 रुपये बढ़कर 56,722 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 225 रुपये यानी 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,722 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 14,516 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,869.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत पांच रुपये की गिरावट के साथ 66,139 रुपये प्रति किग्रा रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत पांच रुपये यानी 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,139 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 14,521 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21.85 डॉलर प्रति औंस रह गयी।