Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold Price Today: धनतेरस से ठीक पहले सस्ता हो गया सोना और चांदी, खरीदारी से पहले चेक कर लें रेट

Gold Price Today: धनतेरस से ठीक पहले सस्ता हो गया सोना और चांदी, खरीदारी से पहले चेक कर लें रेट

सोना (Gold) और चांदी (Silver) की खरीदारी का सबसे शुभ दिन धनतेरस (Dhanteras) बस 2 दिन ही दूर है। यदि आप भी धनतेरस पर सोना चांदी (Gold Silver Coin) खरीदने की सोच रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज सोने की कीमत में एक बार फिर कमी दर्ज की गई है।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Oct 21, 2022 18:43 IST, Updated : Oct 21, 2022 18:49 IST
Gold Rate Today- India TV Paisa
Photo:FILE Gold Rate Today

Highlights

  • आज सोने की कीमत में एक बार फिर कमी दर्ज की गई है
  • शुक्रवार को सोने का भाव में 372 रुपये की गिरावट
  • चांदी भी 799 रुपये की गिरावट के साथ 56,089 रुपये पर

सोना (Gold) और चांदी (Silver) की खरीदारी का सबसे शुभ दिन धनतेरस (Dhanteras) बस 2 दिन ही दूर है। यदि आप भी धनतेरस पर सोना चांदी (Gold Silver Coin) खरीदने की सोच रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज सोने की कीमत में एक बार फिर कमी दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने का भाव 372 रुपये की गिरावट के साथ 50,139 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 50,511 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी भी टूटी

चांदी भी 799 रुपये की गिरावट के साथ 56,089 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो 56,888 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाल रंग की कीमत 1,621.25 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 18.41 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

क्या कहते है विशेषज्ञ

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, "कॉमेक्स स्पॉट गोल्ड दूसरी साप्ताहिक गिरावट की ओर अग्रसर है, अप्रैल 2020 के बाद से कीमतें अपने सबसे निचले स्तर के करीब हैं, क्योंकि डॉलर मजबूत है और ईटीएफ-विस्तारित गिरावट में होल्डिंग है।"

कल कैसा था मार्केट का हाल?

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के बीच भारतीय बाजार में शनिवार को सोने के भाव में 270 रुपये की तेजी देखी गई थी। सोना 50,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता रहा था। वहीं उससे पहले के सत्र में आखिरी बार सोना 600 रुपया सस्ता हुआ था। चांदी के भाव में कल 250 रुपये की गिरावट देखी गई थी।

भारत के स्वर्ण भंडार में भी भारी गिरावट

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का सिलसिला जारी रहने के बीच 23 सितंबर को समाप्त सप्ताह में यह 8.134 अरब डॉलर घटकर 537.518 अरब डॉलर रह गया है। विदेशी मुद्रा भंडार इससे पिछले सप्ताह 5.2 अरब डॉलर से अधिक घटकर 545.54 अरब डॉलर रह गया था। केंद्रीय बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एफसीए 7.688 अरब डॉलर घटकर 477.212 अरब डॉलर रह गया। डॉलर के संदर्भ में एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में वृद्धि या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल है। आंकड़ों के अनुसार, सोने के भंडार का मूल्य 30 करोड़ डॉलर घटकर 37.886 अरब डॉलर पर आ गया है।

सोना वायदा भाव में नरमी

सटोरियों के सौदों की संख्या घटाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 232 रुपये टूटकर 49,911 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 232 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,911 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 12,801 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के अपने सौदे में कमी किये जाने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,628.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 

चांदी 666 रुपये फिसली

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों के अपने सौदे घटाये जाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 666 रुपये फिसलकर 55,987 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलिवरी का भाव 666 रुपये यानी 1.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,987 रुपये प्रति किलोग्राम रही। इसमें 21,847 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.43 डॉलर प्रति औंस के भाव पर रही। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement