
Gold Price Today: ज्वैलर्स और स्टॉकिस्ट्स की ताजा खरीदारी के कारण शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1400 रुपये बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने ये जानकारी दी। इसी के साथ, आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 1400 रुपये बढ़कर 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) हो गई। बताते चलें कि कल गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1800 रुपये की गिरावट के साथ 95,050 रुपये प्रति 10 ग्राम और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1800 रुपये की गिरावट के साथ 94,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत में भी 1000 रुपये की बड़ी बढ़त
शुक्रवार को चांदी की कीमत भी 1000 रुपये बढ़कर 98,000 रुपये प्रति किलो (सभी करों सहित) हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 97,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 50.85 डॉलर यानी 1.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,189.25 डॉलर प्रति औंस रहा था। एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘अमेरिका, ब्रिटेन और चीन जैसे प्रमुख भागीदारों के बीच संभावित व्यापार समझौतों के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और सोने की कीमत 3200 डॉलर के आसपास मंडराती रही।’’
सर्राफा में सीमित हुई खरीदारी की स्पीड
जतिन त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से नरम रुख के संकेत नहीं मिलने और ब्याज दरों में तत्काल कटौती नहीं होने से सर्राफा में खरीदारी की स्पीड सीमित हो गई। कोटक सिक्योरिटीज की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी रिसर्च) कायनात चैनवाला ने कहा कि बाजार प्रतिभागी अमेरिका के मैक्रो इकोनॉमिक डेटा का इंतजार कर रहे हैं। कमोडिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मुक्त बाजार समिति की सदस्य मैरी डेली की टिप्पणी का भी इंतजार है।