
Gold Price Today: सोने की कीमतों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुझानों के बीच सोमवार को राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 580 रुपये बढ़कर 97,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। बताते चलें कि इससे पहले, पिछले हफ्ते शुक्रवार को सोने का भाव 1400 रुपये बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके साथ ही, आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 580 रुपये बढ़कर 96,580 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गया। पिछले सेशन में ये 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने में बढ़ रही है निवेशकों की दिलचस्पी
एबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, "इस समय, यूएस ट्रेजरी यील्ड 4.5 प्रतिशत के करीब पहुंच रही है, जो शुक्रवार को रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा यूएस क्रेडिट रेटिंग को एएए से घटाकर एए1 करने के बाद आई तेजी को और बढ़ाती है।" मेहता ने कहा कि इस कदम से सोने में दिलचस्पी फिर से बढ़ गई है, क्योंकि निवेशक यूएस ट्रेजरी बिलों में निवेश कम कर रहे हैं और सुरक्षित निवेश वाली संपत्ति की तलाश कर रहे हैं। आज सोने के अलावा, चांदी भी 500 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। जबकि, पिछले हफ्ते शुक्रवार को चांदी का भाव 98,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।
2025 के अंत तक 3700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगा सोना
इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के वायदा के लिए सबसे ज्यादा कारोबार वाला कॉन्ट्रैक्ट 1182 रुपये (1.28 प्रतिशत) बढ़कर 93,623 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी के वायदा में 1000 रुपये की बढ़ोतरी हुई। कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी 662 रुपये प्रति किलोग्राम पर 95,980 रुपये पर कारोबार कर रहा है। ग्लोबल मार्केट में, हाजिर सोना 39.05 डॉलर या 1.22 प्रतिशत बढ़कर 3241.82 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। गोल्डमैन सैक्स के अनुसार, 2025 के अंत तक सोना 3700 डॉलर प्रति औंस तक बढ़ जाएगा।