Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold Price Today: सोने में फिर आया उछाल, जानिए क्या है 24,22 और 18 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Price Today: सोने में फिर आया उछाल, जानिए क्या है 24,22 और 18 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। 24 कैरेट गोल्ड का रेट 63,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Dec 28, 2023 02:45 pm IST, Updated : Dec 28, 2023 02:45 pm IST
Gold Silver Price - India TV Paisa
Photo:FILE Gold Silver Price

सोने की कीमतों में गुरुवार के कारोबारी सत्र में उछाल देखने को मिला है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक,  24 कैरेट गोल्ड का रेट 63,640 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले 24 कैरेट का रेट 63,223 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, चांदी का दाम 74,000 रुपये प्रति किलो के करीब बना हुआ है। 

क्या है 22,20, 18 और 14 कैरेट का रेट?

आईबीजेए के मुताबिक, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 62,120 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 20 कैरेट गोल्ड 56,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 51,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसके अलावा 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 41,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। 

सोने की कीमतों में उछाल की वजह

सोने की कीमतों में तेजी का कारण वैश्विक स्तर पर गोल्ड में खरीदारी आना है। अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कमी के संकेत के बाद गोल्ड में जमकर खरीदारी हो रही है। इस वजह से इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का रेट 2,087 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है। वहीं, सिल्वर का रेट 24.552 डॉलर प्रति औंस के आसपास है। गोल्ड और सिल्वर दोनों ही अपने उच्चतम स्तर के आसपास बने हुए हैं। 

वायदा बाजार में गिरावट 

वायदा बाजार में सोने और चांदी दोनों में दबाव के साथ कारोबार हो रहा है। गोल्ड का 05 फरवरी,2024 का कॉन्ट्रैक्ट 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 63,517 पर बना हुआ है। वहीं, चांदी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,390 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ है। सोने और चांदी के वायदा में कमजोरी की वजह ट्रेडर्स की ओर से पॉजिशन हल्की करना है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement