Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PF का पैसा आपके अकाउंट में आ रहा है कि नहीं? मिनटों में इस ऐप से करें चेक

PF का पैसा आपके अकाउंट में आ रहा है कि नहीं? मिनटों में इस ऐप से करें चेक

जो भी व्यक्ति देश के संगठित क्षेत्र में नौकरी करता है उसकी सैलरी का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में जमा होता है। इन पैसों को कोई भी किसी इमरजेंसी सिचुएशन में या रिटायरमेंट के बाद निकाल सकता है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Sep 04, 2023 12:36 IST, Updated : Sep 04, 2023 13:15 IST
घर बैठे आप इस ऐप की मदद से अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।- India TV Paisa
Photo:SOCIAL MEDIA घर बैठे आप इस ऐप की मदद से अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।

PF अकाउंट की जानकारी के लिए लोग इधर-उधर चक्कर काटते रहते हैं। लेकिन आपको अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। बस मोबाइल में Umang ऐप को डाउनलोड करिए और आपको PF अकाउंट से जुड़ी हर जानकारी यहां मिल जाएगी। आप इस ऐप के जरिए ये पता कर सकते हैं कि आपके पीएफ अकाउंट में समय-समय पर कितने पैसे जमा हो रहे हैं। अब तक कुल कितनी राशी जमा हो चुकी है। उमंग ऐप के जरिए आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, गैस बुकिंग कर सकते हैं, मोबाइल का बिल, बिजली पानी का बिल जमा कर सकते हैं। ऐसे कई और जरूरी काम आप इस एक ऐप के जरिए कर सकते हैं।

उमंग ऐप

Image Source : SOCIAL MEDIA
उमंग ऐप

Umang ऐप से चेक कर सकते हैं अपना PF बैलेंस

Umang ऐप से पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको कुछ नहीं करना है बस इन स्टेप्स को फॉलो करते जाइए और आप इस ऐप के जरिए अपना PF बैलेंस चेक करना सीख जाएंगे। 

1. सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में UMANG App डाउनलोड करना होगा।

2. इसके बाद आपको EPFO ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. फिर Employees Services ऑप्शन पर जाना है।
4. इसके बाद View Passport ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
5. फिर आपको अपना UAN नंबर डालना है और UAN के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजने के लिए Get OTP पर क्लिक करना है।
6. OTP आने के बाद उस OTP को ऐप में डालना है और Login कर लेना है।
7. फिर आपको अपनी कंपनी सिलेक्ट करनी है और आपको अपना इम्पलॉय कोड डालना है। 
8. इसके बाद तुरंत ही स्क्रीन पर आपकी पासबुक आपके ईपीएफ बैलेंस के साथ स्क्रीन पर दिखने लगेगी।

ये भी पढ़ें:

इस स्पेशल FD स्कीम पर मिल रहा हाईएस्ट रिटर्न, तुरंत कर दें इन्वेस्ट

अब बुढ़ापा कटेगा मौज में, 5 साल की FD पर ये 5 बैंक सीनियर सिटीजंस को दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज
 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement