Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. राम मंदिर के लिए आप भी देना चाहते हैं दान? UPI के जरिए इस तरह दें ऑनलाइन डोनेशन

राम मंदिर के लिए आप भी देना चाहते हैं दान? UPI के जरिए इस तरह दें ऑनलाइन डोनेशन

How to Donate for Ram Mandir Online : राम मंदिर के लिए आप ऑनलाइन दान दे सकते हैं। अब कोई भी व्यक्ति Google Pay और BharatPe जैसे UPI ऐप का उपयोग करके पेमेंट कर सकता है। डोनेशन भारत बिल पेमेंट सिस्टम पर लाइव हो गई है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 22, 2024 10:08 IST, Updated : Jan 22, 2024 10:09 IST
राम मंदिर के लिए दान- India TV Paisa
Photo:FILE राम मंदिर के लिए दान

Ram Mandir Ceremony : करीब 496 साल के इंतजार को खत्म करते हुए आज सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। अब दुनियाभर के लोग श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के माध्यम से राम मंदिर के लिए दान दे सकते हैं। राम मंदिर के लिए डोनेशन भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) पर लाइव हो गई है। अब कोई भी व्यक्ति Google Pay और BharatPe जैसे UPI ऐप का उपयोग करके पेमेंट कर सकता है। एनडीटीवी प्रोफिट की रिपोर्ट में मंदिर ट्रस्ट के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए दान तेजी से बढ़ रहे हैं, हर घंटे दान दोगुना हो रहा है।

भक्त राम मंदिर के लिए इस तरह ऑनलाइन दे सकते हैं दान

स्टेप 1. सबसे पहले आपको श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2. यहां आप ऑनलाइन पेमेंट गेटवे, यूपीआई, एनईएफटी, आईएमपीएस, डिमांड ड्राफ्ट और चेक भुगतान सहित विभिन्न विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं।

स्टेप 3. आपको श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डोनेशन सेक्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4. अगर आप राम मंदिर में दान करना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट पर ये बैंक अकाउंट डिटेल्स शेयर की गई हैं।

भारतीय स्टेट बैंक

अकाउंट नेम : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र

अकाउंट नंबर : 39161495808

आईएफएससी कोड : SBIN0002510

ब्रांच: नया घाट, अयोध्या, यूपी

यूपीआई आईडी : shriramjanmbhoomi@sbi

बैंक ऑफ बड़ौदा

यूपीआई आईडी : shriramjanmbhoomi@bob

अकाउंट नेम : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र

अकाउंट नंबर : 05820100021211

आईएफएससी कोड: BARB0AYODHY

ब्रांच नेम : नया घाट, अयोध्या, यूपी

पंजाब नेशनल बैंक

अकाउंट नेम: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र

अकाउंट नंबर : 3865000100139999

आईएफएससी कोड: PUNB0386500

ब्रांच नेम : नया घाट, अयोध्या, यूपी

विदेशी भी कर सकते हैं दान

अकाउंट नेम: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र

अकाउंट नंबर: 42162875158

आईएफएससी कोड : SBIN0000691

SWIFT कोड: SBININBB104

ब्रांच: नई दिल्ली मेन ब्रांच, 4th फ्लोर,  FCRA Cell 11, संसद मार्ग, नई दिल्ली- 110001

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement