Tuesday, April 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Indusind Bank के फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स का रिव्यू कर सकता है ICAI, 2,100 करोड़ रुपये की है गड़बड़

Indusind Bank के फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स का रिव्यू कर सकता है ICAI, 2,100 करोड़ रुपये की है गड़बड़

एफआरआरबी कंपनियों के फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स की समीक्षा करता है, ताकि लेखा मानकों, लेखा परीक्षा के मानकों, कंपनी अधिनियम, 2013 की अनुसूची दो और तीन के अनुपालन का आकलन किया जा सके।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Mar 14, 2025 16:34 IST, Updated : Mar 14, 2025 16:34 IST
इंडसइंड बैंक
Photo:FILE इंडसइंड बैंक

इंडसइंड बैंक के फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स की समीक्षा चार्टेड अकाउंटेंट्स की शीर्ष संस्था आईसीएआई कर सकती है। इंडसइंड बैंक अकाउंट्स में 2,100 करोड़ रुपये की विसंगतियों से जूझ रहा है। प्राइवेट सेक्टर के इस ऋणदाता ने 10 मार्च को अपने फ्यूचर एंड ऑप्शन पोर्टफोलियो में कुछ विसंगतियों के बारे में बताया था। बैंक के इंटरनल रिव्यू में बताया गया कि इसके चलते दिसंबर 2024 तक उसकी कुल संपत्ति पर लगभग 2.35 प्रतिशत का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

ICAI कर सकता है फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स का रिव्यू

विश्लेषकों का अनुमान है कि विसंगति 2,100 करोड़ रुपये है। इसके मद्देनजर भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (ICAI) का वित्तीय रिपोर्टिंग समीक्षा बोर्ड (FRRB) बैंक के फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स की समीक्षा कर सकता है। आईसीएआई के अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा ने गुरुवार को पीटीआई-भाषा को बताया, ''आईसीएआई-एफआरआरबी इंडसइंड बैंक के वित्तीय विवरणों की समीक्षा कर सकता है।'' एफआरआरबी कंपनियों के फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स की समीक्षा करता है, ताकि लेखा मानकों, लेखा परीक्षा के मानकों, कंपनी अधिनियम, 2013 की अनुसूची दो और तीन के अनुपालन का आकलन किया जा सके। एफआरआरबी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) लेखांकन और लेखा परीक्षा संबंधी निर्देशों के अनुपालन का मूल्यांकन करता है।

इंडसइंड बैंक का शेयर

इंडसइंड बैंक का शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था। यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर गुरुवार को 1.84 फीसदी या 12.60 रुपये की गिरावट के साथ 672.10 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 1576 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 605 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 52,360.25 करोड़ रुपये है।

(पीटीआई/भाषा)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement