Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अगर आप अमेरिका में रहना चाहें तो महीने में कम से कम कितने रुपये की जरूरत पड़ेगी, जानिए

अगर आप अमेरिका में रहना चाहें तो महीने में कम से कम कितने रुपये की जरूरत पड़ेगी, जानिए

अगर आप आज की तारीख में अमेरिका में अकेले रहते हैं तो आपके एक महीने का औसत खर्च 2800 से 3200 डॉलर के आसपास पड़ेगा। भारतीय करेंसी के हिसाब से देखें तो आपको अमेरिका में रहने के लिए हर महीने करीब 2.43 लाख रुपये से 2.77 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 13, 2025 10:18 IST, Updated : Feb 13, 2025 10:27 IST
america, usa, new york, washington, los angeles, california, cost of living, average cost of living,
Photo:FREEPIK अमेरिका में रहने के लिए हर महीने कितने रुपये की होगी जरूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के नए ‘‘अमेरिका फर्स्ट’’ व्यापार एजेंडे और इमिग्रेशन पॉलिसी को लेकर भारत में व्याप्त चिंताओं के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ महत्वपूर्ण बातचीत के लिए दो दिन की यात्रा पर वाशिंगटन पहुंच गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज प्रधानमंत्री की मेजबानी करेंगे। दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच ये पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी। बताते चलें कि अमेरिका में लाखों की संख्या में भारतीय रहते हैं। हर साल कई भारतीय बिजनेस और नौकरी के लिए अमेरिका जाते हैं। यहां हम अमेरिका में कॉस्ट ऑफ लिविंग (Cost of Living) के बारे में जानेंगे।

अमेरिका में रहने के लिए हर महीने कितने रुपये की होगी जरूरत

अमेरिका के अलग-अलग राज्यों के आधार पर कॉस्ट ऑफ लिविंग भी अलग-अलग है। अगर आप आज की तारीख में अमेरिका में अकेले रहते हैं तो आपके एक महीने का औसत खर्च 2800 से 3200 डॉलर के आसपास पड़ेगा। भारतीय करेंसी के हिसाब से देखें तो आपको अमेरिका में रहने के लिए हर महीने करीब 2.43 लाख रुपये से 2.77 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। बताते चलें कि इतने खर्च में आप अमेरिका में एक साधारण जीवन ही गुजार सकते हैं। जबकि अगर आप भारत में इतना खर्च करें तो एक शानदार जीवन व्यतीत कर सकते हैं। हालांकि, भारत के मुकाबले अमेरिका में न्यूनतम मजदूरी (Minimum Wages) भी काफी ज्यादा है।

न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन, लॉस एंजिल्स जैसी जगहों में रहना ज्यादा महंगा

ध्यान रखें कि अमेरिका के न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन, लॉस एंजिल्स, कैलिफॉर्निया जैसी जगहों पर एक साधारण जीवन जीने के लिए आपको और भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। इन जगहों का एवरेज कॉस्ट ऑफ लिविंग 3500 डॉलर यानी 3 लाख रुपये से भी ज्यादा है। बताते चलें कि अमेरिका में रहने वाले ज्यादातर भारतीय नौकरी करते हैं। इसके अलावा, कई भारतीय अमेरिका में छोटे बिजनेस भी कर रहे हैं। जबकि कुछ भारतीय अमेरिका में बड़े बिजनेस भी कर रहे हैं। इसके साथ ही, कई भारतीय अमेरिका समेत अन्य देशों की कंपनियों में बड़े पदों पर भी काम कर रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement