Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. यूपी से होकर गुजरने वाली ये 46 ट्रेनें रद्द, 1 अक्टूबर तक ठप रहेंगी सेवाएं- यहां देखें पूरी लिस्ट

यूपी से होकर गुजरने वाली ये 46 ट्रेनें रद्द, 1 अक्टूबर तक ठप रहेंगी सेवाएं- यहां देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रेल दशहरा से पहले-पहले ये सारे काम निपटाना चाहती है ताकि दीपावली और छठ महापर्व के दौरान अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के संचालन में किसी तरह की कोई समस्याएं न हों।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Sep 08, 2025 06:41 pm IST, Updated : Sep 08, 2025 06:41 pm IST
indian railways, train cancelled, cancelled trains, list of cancelled trains, list of cancelled trai- India TV Paisa
Photo:SOUTHERN RAILWAYS 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी 46 ट्रेनें
भारतीय रेल अपने यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक सेवाएं देने के लिए कई तरह के विकास और सुधार कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में, पूर्वोत्तर रेलवे जोन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले यूपी के गोरखपुर जंक्शन से डोमिनगढ़ (4 किमी) तक तीसरी लाइन की कमीशनिंग और गोरखपुर से नकहा जंगल (5 किमी) तक दोहरीकरण की कमीशनिंग के लिए 22 सितंबर को प्री-इण्टरलॉकिंग और 23 से 26 सितंबर तक नॉन इण्टरलॉकिंग का काम किया जाना है। इन कामों की वजह से यहां से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का रद्द करने का फैसला किया गया है।
 

22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी 46 ट्रेनें

 
पूर्व मध्य रेलवे ने 46 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है, जो 22 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी। बताते चलें कि भारतीय रेल दशहरा से पहले-पहले ये सारे काम निपटाना चाहती है ताकि दीपावली और छठ महापर्व के दौरान अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के संचालन में किसी तरह की कोई समस्याएं न हों।
 

रद्द की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट

 
1. गाड़ी सं. 04654, अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी स्पेशल ट्रेन 24 सितंबर को रद्द रहेगी। 
2. गाड़ी सं. 04653, न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर को रद्द रहेगी।
3. गाड़ी सं. 12537, मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन 22 और 24 सितंबर को रद्द रहेगी।
4. गाड़ी सं. 12538, प्रयागराज जंक्शन-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन 22 और 24 सितंबर को रद्द रहेगी।
5. गाड़ी सं. 15098, जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन 23 सितंबर को रद्द रहेगी। 
6. गाड़ी सं. 15097, भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन 25 सितंबर को रद्द रहेगी। 
7. गाड़ी सं. 14009, बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार एक्सप्रेस ट्रेन 23 और 25 सितंबर को रद्द रहेगी।
8. गाड़ी सं. 14010, आनन्द विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस ट्रेन 22 और 24 सितंबर को रद्द रहेगी।
9. गाड़ी सं. 15002, देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन 27 सितंबर को रद्द रहेगी। 
10. गाड़ी सं. 15001, मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन 29 सितंबर को रद्द रहेगी।
11. गाड़ी सं. 15027, सम्भलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन  25 सितंबर से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी।
12. गाड़ी सं. 15028, गोरखपुर-सम्भलपुर मौर्य एक्सप्रेस 23 सितंबर से 27 सितंबर तक रद्द रहेगी।
13. गाड़ी सं. 15033, पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 और 27 सितंबर को रद्द रहेगी।
14. गाड़ी सं. 15034, गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 26 और 27 सितंबर को रद्द रहेगी।
15. गाड़ी सं. 15047, कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 25 और 27 सितंबर को रद्द रहेगी।
16. गाड़ी सं. 15048, गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 23 और 26 सितंबर को रद्द रहेगी।
17. गाड़ी सं. 15049, कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 24 और 28 सितंबर को रद्द रहेगी।
18. गाड़ी सं. 15050, गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 24 और 27 सितंबर को रद्द रहेगी।
19. गाड़ी सं. 15051, कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 26 सितंबर को रद्द रहेगी।
20. गाड़ी सं. 15052, गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 25 सितंबर को रद्द रहेगी।
21. गाड़ी सं. 15077, कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस 23 सितंबर को रद्द रहेगी। 
22. गाड़ी सं. 15078, गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 22 सितंबर को रद्द रहेगी। 
23. गाड़ी सं. 15079, पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 23 सितंबर से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी।
24. गाड़ी सं. 15080, गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 23 सितंबर से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी।
25. गाड़ी सं. 15089, गोड्डा-गोमती नगर एक्सप्रेस 27 सितंबर को रद्द रहेगी। 
26. गाड़ी सं. 15090, गोमती नगर-गोड्डा एक्सप्रेस 26 सितंबर को रद्द रहेगी।
27. गाड़ी सं. 15705, कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस 22 और 25 सितंबर को रद्द रहेगी।
28. गाड़ी सं. 15706, दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस 23 और 26 सितंबर को रद्द रहेगी।
29. गाड़ी सं. 18629, राँची-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 सितंबर को रद्द रहेगी। 
30. गाड़ी सं. 18630, गोरखपुर-राँची एक्सप्रेस 27 सितंबर को रद्द रहेगी। 
31. गाड़ी सं. 26501, पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 23 सितंबर से 26 सितंबर तक रद्द रहेगी। 
32. गाड़ी सं. 26502, गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस 23 सितंबर से 26 सितंबर तक रद्द रहेगी। 
33. गाड़ी सं. 55040, बढ़नी-नरकटियागंज पैसेंजर 20 सितंबर से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी। 
34. गाड़ी सं. 55095, नरकटियागंज-गोरखपुर कैण्ट पैसेंजर 20 सितंबर से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी। 
35. गाड़ी सं. 55098, गोरखपुर कैण्ट-नरकटियागंज पैसेंजर 21 सितंबर से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी।  
36. गाड़ी सं. 55097, नरकटियागंज-गोरखपुर कैण्ट पैसेंजर 22 सितंबर से 30 सितंबर तक रद्द रहेगी।  
37. गाड़ी सं. 55047, नरकटियागंज-गोरखपुर कैण्ट पैसेंजर 22 सितंबर से 30 सितंबर तक रद्द रहेगी।  
38. गाड़ी सं. 55048, गोरखपुर कैण्ट-नरकटियागंज पैसेंजर 22 सितंबर से 30 सितंबर तक रद्द रहेगी।  
39. गाड़ी सं. 55039, नरकटियागंज-बढ़नी पैसेंजर 23 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। 
40. गाड़ी सं. 55096, गोरखपुर कैण्ट-नरकटियागंज पैसेंजर - 23 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। 
41. गाड़ी सं. 15203, बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 25 सितंबर को रद्द रहेगी। 
42. गाड़ी सं. 15204, लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस 26 सितंबर को रद्द रहेगी।
43. गाड़ी सं. 15273, रक्सौल-आनन्द विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस 22 सितंबर से 27 सितंबर तक रद्द रहेगी।
44. गाड़ी सं. 15274, आनन्द विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस 23 सितंबर से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।
45. गाड़ी सं. 15530, आनन्द विहार-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 25 सितंबर को रद्द रहेगी। 
46. गाड़ी सं. 15529, सहरसा-आनन्द विहार जनसाधारण एक्सप्रेस 24 सितंबर को रद्द रहेगी। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement