Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Indian Railways का बड़ा तोहफा: ट्रेन के इस टिकट पर मिलेगी 20% की छूट! ऐसे उठा सकते हैं फायदा

Indian Railways का बड़ा तोहफा: ट्रेन के इस टिकट पर मिलेगी 20% की छूट! ऐसे उठा सकते हैं फायदा

Indian Railways की तरफ से टिकट बुकिंह पर छूट देने का मकसद भीड़ को समान रूप से फैलाना, बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाना और दोनों दिशाओं में ट्रेनों सहित स्पेशल ट्रेनों के बेहतर संचाल को सुनिश्चित करना है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Aug 09, 2025 08:29 pm IST, Updated : Aug 09, 2025 08:38 pm IST
सिर्फ कन्फर्म टिकटों के लिए ही मान्य होगी।- India TV Paisa
Photo:INDIA TV सिर्फ कन्फर्म टिकटों के लिए ही मान्य होगी।

रेलयात्रियों के लिए एक गुड न्यूज है। रेल मंत्रालय ने आने वाले त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को कम करने और यात्रा को आसान बनाने के लिए एक नए प्रयोगात्मक "राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिव रश" योजना की घोषणा की है। मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, रेलवे बोर्ड द्वारा 8 अगस्त 2025 को जारी सर्कुलर के मुताबिक, इस योजना के तहत अगर पैसेंजर एक ही क्लास, एक ही ओरिजिन (जहां से सफर शुरू करना है) और डेस्टिनेशन (जहां जाना है) के लिए दोनों तरफ की यात्रा के लिए कन्फर्म टिकट बुक करते हैं, तो उन्हें वापसी की यात्रा के बेस किराए पर 20% की छूट मिलेगी। 

14 अगस्त से करा सकेंगे बुकिंग

खबर के मुताबिक, "राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिव रश" योजना के तहत ऐसे ट्रेन टिकट की बुकिंग 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी, जिसमें यात्रा 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच होनी चाहिए। वापसी की यात्रा 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच "कनेक्टिंग जर्नी" फीचर के जरिए बुक करनी होगी। वापसी टिकट बुकिंग पर अग्रिम आरक्षण अवधि लागू नहीं होगी। यह योजना सभी क्लास और ट्रेनों पर लागू होगी, सिवाय उन ट्रेनों के जिनमें फ्लेक्सी-फेयर प्रणाली लागू हो, और सिर्फ कन्फर्म टिकटों के लिए ही मान्य होगी।

टिकट पर छूट पाने के लिए पैसेंजर को पहले onward टिकट बुक करना होगा और फिर उसी क्लास और O-D जोड़ी के लिए कनेक्टिंग जर्नी फीचर से वापसी टिकट बुक करनी होगी। यह सुविधा ऑनलाइन और काउंटर दोनों माध्यमों से उपलब्ध है। एक बात ध्यान रहे, इस योजना के तहत बुक किए गए टिकटों में कोई रिफंड, करेक्शन या दूसरी छूट नहीं दी जाएगी।

स्टेशनों का पुनर्विकास कर रहा है रेलवे

अमृत भारत योजना के तहत देशभर में 1,300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिनमें से 104 पर काम पूरा हो चुका है। इस योजना का उद्देश्य पूरे रेलवे नेटवर्क में स्टेशनों को बेहतर और आधुनिक बनाना तथा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2023 में स्टेशन पुनर्विकास योजना की आधारशिला रखी थी। जिन 1,300 स्टेशनों में से कई में पुनर्विकास कार्य पूरा होने वाला है, जिनमें से 132 महाराष्ट्र में स्थित हैं। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement