Thursday, May 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. JNK India IPO आज से निवेशकों के लिए खुला, जानिए प्राइस बैंड समेत सभी डिटेल

JNK India IPO आज से निवेशकों के लिए खुला, जानिए प्राइस बैंड समेत सभी डिटेल

JNK India IPO: जेएनके इंडिया आईपीओ 25 अप्रैल तक आम निवेशकों के लिए खुला रहेगा। इसका लॉट साइज 36 शेयरों का निर्धारित किया गया है।

Abhinav Shalya Written By: Abhinav Shalya
Updated on: April 23, 2024 12:13 IST
JNK India IPO- India TV Paisa
Photo:FILE JNK India IPO

JNK India IPO: साउथ कोरियाई कंपनी जेएनके ग्लोबल की सहायक कंपनी जेएनके इंडिया का आईपीओ मंगलवार को आम निवेशकों के लिए खुल गया है। कंपनी की ओर से इस इश्यू के जरिए 649.47 करोड़ रुपये जुटाए जा रहे हैं। इसमें 300 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू है। वहीं, 349.47 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है। 

जेएनके इंडिया आईपीओ की मुख्य बातें 

  • आईपीओ 23 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक आम निवेशकों के लिए खुला रहेगा। 
  • जेएनके इंडिया आईपीओ का लॉट साइज 36 शेयरों का निर्धारित किया गया है। 
  • जेएनके इंडिया आईपीओ में निवेशकों को ऑलटमेंट 26 अप्रैल को मिलेगा।
  • जेएनके इंडिया आईपीओ में जिन निवेशकों को अलॉटमेंट नहीं मिलेगा। 29 अप्रैल तक उनके खाते में रिफंड क्रेडिट हो जाएगा।
  • शेयर की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर 30 अप्रैल को होगी। 
  • लिंकइनटाइम को जेएनके इंडिया आईपीओ का रजिस्ट्ररार बनाया गया है। 
  • वित्त वर्ष में कंपनी की आय 253.39 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान कंपनी ने 46.21 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। 

क्या जेएनके इंडिया आईपीओ में लगाने चाहिए पैसे? 

ब्रोकरेज डाउस स्वास्तिका का कहना है कि जेएनके इंडिया हीटिंग उपकरण बनाती है, जो कि पेट्रोकेमिकल और फर्टिलाइजर एवं ऑयल एंड गैस रिफायनरी में उपयोग होते हैं। कंपनी फ्लेयर और इंसीनरएशन सिस्टम के कारोबार में भी है, जिसका उद्देश्य रिन्यूएबल एनर्जी मार्केट में उतरना है। 

वहीं, कंपनी की वित्तीय स्थिति भी काफी अच्छी है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी की ऑर्डर बुक 845 करोड़ की है जो दिखाता है कि कंपनी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेगी। 43 की पीई के साथ आईपीओ फेयर वैल्यू पर मिल रहा है। निवेश लंबी अवधि का नजरिया रखते हुए इसमें निवेश कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement