Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर चढ़ा आम चुनाव का खुमार, खूब बिक रहे राजनीतिक दलों से जुड़े प्रोडक्ट्स

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर चढ़ा आम चुनाव का खुमार, खूब बिक रहे राजनीतिक दलों से जुड़े प्रोडक्ट्स

यह ट्रेंड शुरू में 2019 के चुनावों के दौरान उभरा, जब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म प्रचार माल और सहायक उपकरण के लिए पसंदीदा गंतव्य बन गए। तर्क दिया गया कि जब सब कुछ ऑनलाइन बेचा जाता है, तो यह क्यों नहीं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 22, 2024 01:24 pm IST, Updated : Mar 22, 2024 01:26 pm IST
कुछ राजनीतिक दलों ने स्वयं अपनी-अपनी वेबसाइटों पर ऐसे माल बेचने में सक्रियता दिखाई है- India TV Paisa
Photo:FREEPIK कुछ राजनीतिक दलों ने स्वयं अपनी-अपनी वेबसाइटों पर ऐसे माल बेचने में सक्रियता दिखाई है

ई-कॉमर्स पोर्टल पर भी अब आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का रंग चढ़ने लगा है। इन पोर्टल पर विभिन्न राजनीतिक दलों से संबंधित सामान या प्रोडक्ट्स भारी संख्या में बिक रहे हैं। भाषा की खबर के मुताबिक, यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म चुनाव से संबंधित सभी उत्पाद जैसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘कमल’ से लेकर पुरानी समुद्री घड़ियों पर आम आदमी पार्टी (आप) का चुनाव चिह्न झाड़ू और कांग्रेस के प्रसिद्ध दुपट्टे आदि ऑफर कर रहे हैं।

जब सब कुछ ऑनलाइन बेचा जाता है, तो यह क्यों नहीं

आप महज किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर किसी भी राजनीतिक दल का नाम दर्ज करें, और झंडे से लेकर पेंडेंट (गले में पहना जाने वाला) और पेन तक अलग-अलग प्रकार के सामान पेज पर आ जाएंगे। एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की एक प्रतिनिधि ने कहा कि यह ट्रेंड शुरू में 2019 के चुनावों के दौरान उभरा, जब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म प्रचार माल और सहायक उपकरण के लिए पसंदीदा गंतव्य बन गए। उन्होंने कहा कि जब सब कुछ ऑनलाइन बेचा जाता है, तो यह क्यों नहीं।

अपनी-अपनी वेबसाइट पर भी सामान बेच रही हैं पार्टियां

कुछ राजनीतिक दलों ने स्वयं अपनी-अपनी वेबसाइटों पर ऐसे माल बेचने में सक्रियता दिखाई है। उदाहरण के लिए, ‘नमो’ मर्चेंडाइज वेबसाइट ‘मोदी का परिवार’, ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’, ‘मोदी की गारंटी’, और ‘मोदी है तो मुमकिन है’ जैसे नारों से सजी टी-शर्ट, मग, लोटा, नोटबुक, बिल्ला, रिस्टबैंड (कलाई पर बांधा जाने वाला), चाभी का छल्ला, स्टिकर, चुम्बक, टोपी और कलम आदि उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला का दावा करती है।

ऑनलाइन खुदरा प्लेटफॉर्म की ओर झुकाव

ई-कॉमर्स मंच पर इन सामानों के सप्लायर में से एक ने खुलासा किया कि लोकसभा चुनावों में ऐसी वस्तुओं की ऑनलाइन बिक्री में वृद्धि देखी गई। सप्लायर ने कहा कि पहले, हमारी सप्लाई दुकानों को होती थी, लेकिन ऑनलाइन खुदरा प्लेटफॉर्म की ओर झुकाव को देखते हुए हमें इसे अपनाना ही ठीक लगा। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होने हैं। मतगणना 4 जून को होगी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement