1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. बिज़नेस
  5. भारत के इस राज्य में लगेगा दुनिया का सबसे बड़ा EV प्लांट, 1900 करोड़ का निवेश करेगी ओमेगा सेकी

भारत के इस राज्य में लगेगा दुनिया का सबसे बड़ा EV प्लांट, 1900 करोड़ का निवेश करेगी ओमेगा सेकी

इस कारखाने के आसपास के इलाकों में सहायक विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए मौजूदा और नए आपूर्तिकर्ताओं के साथ उसकी बातचीत चल रही है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 22, 2022 13:52 IST
Electric Vehicle Plant- India TV Paisa
Photo:FILE

Electric Vehicle Plant

मुंबई। इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) 25 करोड़ डॉलर (करीब 1,900 करोड़ रुपये) के निवेश से दुनिया की सबसे बड़ी तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण इकाई की स्थापना कर्नाटक में करेगी। ओएसएम ने शुक्रवार को कहा कि यह संयंत्र 250 एकड़ क्षेत्र में तीन चरणों में बनाया जाएगा और यहां से सालाना दस लाख बिजली चालित तीन पहिया वाहनों का उत्पादन होगा। इसमें बताया गया कि कंपनी संयंत्र की स्थापना के लिए इक्विटी और ऋण के जरिए पूंजी जुटा रही है।

कंपनी ने कहा कि इस कारखाने के आसपास के इलाकों में सहायक विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए मौजूदा और नए आपूर्तिकर्ताओं के साथ उसकी बातचीत चल रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘विश्व पृथ्वी दिवस (22 अप्रैल) के अवसर पर ओमेगा सेकी मोबिलिटी घोषणा करती है कि कर्नाटक में दुनिया की सबसे बड़ी तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण इकाई की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 25 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाएगा।’’

कंपनी के संस्थापक एवं अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा कि बिजली चालित तीन पहिया वाहनों के संगठित बाजार ने वित्त वर्ष 2021-22 में 200 फीसदी की शानदार वृद्धि दर्ज की है। इसके साथ ही तीन पहिया वाहनों की कुल संख्या में बिजली से चलने वाले वाहनों की हिस्सेदारी 46 फीसदी हो गई है।’’

Latest Business News