
Chhattisgarh Budget : छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को राज्य का बजट पेश कर दिया है। राज्य सरकार ने 1.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। इस बजट में सरकार ने आम लोगों को भी बड़ी राहत दी है। बजट में पेट्रोल की कीमत कम करने की घोषणा हुई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि राज्य में पेट्रोल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। विष्णुदेव साय की सरकार में ओपी चौधरी द्वारा पेश किये गए बजट में कई घोषणाएं हुई है। बजट में 26,341 करोड़ रुपये कैपेक्स के लिए आवंटित हुए हैं। यह पिछले साल की तुलना में 18 फीसदी अधिक है। सरकार ने आदिवासी क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 221 करोड़ रुयपे का फंड आवंटित किया है।
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल के भाव
इस समय छत्तीसगढ़ के लगभग सभी शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक भाव पर बिक रहा है। रायपुर में पेट्रोल की कीमत 100.45 रुपये प्रति लीटर है। राजनांदगांव में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा, बस्तर में पेट्रोल 102.11 रुपये प्रति लीटर, बालोदबाजार में 101.18 रुपये प्रति लीटर, बीजापुर में 101.25 रुपये प्रति लीटर, बिलासपुर में 101.25 रुपये प्रति लीटर, दंतेवाड़ा में 102.09 रुपये प्रति लीटर, धमतरी में 100.77 रुपये प्रति लीटर, दुर्ग में 100.80 रुपये प्रति लीटर और जशपुर में 101.93 रुपये प्रति लीटर है। बजट में हुई घोषणा के बाद अब पेट्रोल के भाव 1 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएंगे। इससे कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से नीचे आ जाएगी।
बजट में हुई ये घोषणाएं
छत्तीसगढ़ में इस बार हस्तलिखित बजट पेश हुआ है। यह बजट 100 पेज का था। इस बार वित्त मंत्री ने बजट को खुद ही लिखा था। बजट में चौधरी ने मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना की घोषणा की। न्यू रायपुर में 100 एकड़ में मेडिसिटी डेवलप करने की घोषणा हुई। होम स्टे पॉलिसी के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान होगा। इसके अलावा पीएम आवास योजना का फायदा अब दो पहिया वाहन और 5 एकड़ तक जमीन रखने वालों को भी मिल पाएगा।