Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PM Kisan: पीएम मोदी ने 19वीं किस्त जारी की, 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पहुंचा पैसा

PM Kisan: पीएम मोदी ने 19वीं किस्त जारी की, 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पहुंचा पैसा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम को सरकार द्वारा कृषक समुदाय की आय बढ़ाने के प्रयास के तहत शुरू किया गया है। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में 6,000 रुपये का वार्षिक लाभ मिलता है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 24, 2025 03:32 pm IST, Updated : Feb 24, 2025 04:22 pm IST
बिहार के भागलपुर में सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त जारी करते प्रधानमंत्र- India TV Paisa
Photo:INDIA TV बिहार के भागलपुर में सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त जारी करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के तहत 19वीं किस्त जारी कर दी। देश के 9.8 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को 2000-2000 रुपये उनके खाते में सीधे ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दें, पीएम-किसान योजना के तहत हर लाभार्थी किसान को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में कुल 6,000 रुपये का सालाना लाभ दिया जाता है। पीएम मोदी ने आज 22,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम ट्रांसफर किया। साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं राष्ट्र को समर्पित किया। इससे पहले इस खास मौके पर मौजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर रहे हैं।

विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की पावन धरती से अन्नदाता बहनों-भाइयों के खातों में पीएम-किसान की 19वीं किस्त ट्रांसफर करने के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने लाल किले से कहा है कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं। ये स्तंभ हैं गरीब, किसान, महिलाएं और युवा। एनडीए सरकार की प्राथमिकता किसानों का कल्याण है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के बजट में मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए पूरी शक्ति से काम किया है। बीते वर्षों में सरकार के प्रयासों से भारत का कृषि निर्यात बहुत अधिक बढ़ा है।

पीएम ने कहा कि आज बिहार की भूमि 10 हजारवें किसान उत्पादक संघ यानी FPO के निर्माण की साक्षी बन रही है। मक्का, केला और धान पर काम करने वाला ये FPO खगड़िया जिला में रजिस्टर हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि बजट में एक बहुत बड़ी पीएम धन धान्य योजना की घोषणा की गई है। इस वर्ष के बजट में मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया गया है। बीते वर्षों में सरकार के प्रयासों से भारत का कृषि निर्यात बहुत अधिक बढ़ा है।

दुनिया की सबसे बड़ी ऐसी योजनाओं में है पीएम किसान

खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत यह फंड ट्रांसफर दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजनाओं में से एक है। इस स्कीम का मकसद सभी भूमिधारक किसान परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त तक 11 करोड़ से ज़्यादा किसानों को ₹3.46 लाख करोड़ से ज़्यादा वितरित किए गए है। एक समर्पित PM-KISAN पोर्टल दक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करता है, जबकि AI चैटबॉट 'किसान ई-मित्र' किसानों के लिए तत्काल क्वेरी समाधान प्रदान करता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement