Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Chhath Puja 2023: रेलवे ने बिहार के लिए किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान; पटना, गया समेत इन शहरों के लगेंगे 42 फेरे

Chhath Puja 2023: रेलवे ने बिहार के लिए किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान; पटना, गया समेत इन शहरों के लगेंगे 42 फेरे, यहां देखें पूरी लिस्ट

Chhath Puja 2023: छठ पूजा पर रेलवे की ओर से बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें दिल्ली के आंनद विहार टर्मिनल से बिहार के प्रमुख शहरों के लिए चलेंगी।

Abhinav Shalya Edited By: Abhinav Shalya
Updated on: October 25, 2023 12:09 IST
Special Trian on Chhath puja- India TV Paisa
Photo:FILE Chhath Puja पर ये स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे

भारतीय रेलवे की ओर से छठ पूजा को देखते हुए बिहार को जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। इन स्पेशल ट्रेनों के जरिए रेलवे की कोशिश आम लोगों को त्योहार के समय राहत देना है, जिससे कि उन्हें आसानी कन्फर्म टिकट मिल सकें। उत्तर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों को लेकर जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने छठ पूजा पर अतिरिक्त ट्रेनें चलने का फैसला किया है।

छठ पूजा पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट 

छठ पूजा पर बिहार जाने वाली स्पेशल ट्रेनें आनंद विहार टर्मिनल से पटना जंक्शन, गया और जयनगर के लिए चलेंगी। ये ट्रेनें कुल 42 फेरे लगाएंगी।

पटना जंक्शन- आंनद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन ( 03255/03256)

इस ट्रेन का नंबर 03255 होगा और ये पटना जंक्शन से आंनद विहार के बीच में  23 नवंबर, 2023 से लेकर 10 दिसंबर, 2023 तक हर गुरुवार और रविवार चलेगी। इस ट्रेन के पटना से चलने का समय 22:20 बजे निर्धारित किया गया है और यह अगले दिन 15:00 बजे आंनद बिहार टर्मिनल पहुंचेगी।  लौटते समय इस ट्रेन का नंबर 03256 होगा। ये ट्रेन आंनद विहार से 23:30 बजे हर शुक्रवार और सोमवार को 23 नवंबर से लेकर 11 दिसंबर तक चलेगी। वहीं, पंटना जंक्शन 17:20 बजे अगले दिन पहुंचेगी। 

पटना जंक्शन- आंनद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (02391/02392)

ट्रेन संख्या 02391 पटना जंक्शन - आंनद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल पटना जंक्शन से  22:20 बजे हर शनिवार को 25 नवंबर, 2023 से लेकर 9 दिसंबर तक चलेगी और अगले दिन 15:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी। लौटते समय इस ट्रेन का नंबर 02392 होगा और ये आंनद विहार टर्मिनल  हर रविवार 23:30 बजे 26 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर, 2023 तक चलेगी और अगले दिन 17:20 बजे पटना जंक्शन पहुंच जाएगी।

गया- आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (03635/03636 )

गया- आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का नंबर 03635 होगा। ये दोपहर 2:15 मिनट पर हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 20 नवंबर,2023  से लेकर 8 दिसंबर, 2023 तक चलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।  लौटते समय इस ट्रेन का नंबर 03636 होगा। ये आंनद विहार टर्मिनल से लेकर गया तक जाएगी। ट्रेन हर मंगलवार, गुरुवार और शानिवार को सुबह 7 बजे आंनद विहार टर्मिनल से 21 नंबर से लेकर 9 दिसंबर तक चलेगी। 

जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (05557/05558)

जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच भी रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस ट्रेन का नंबर 05557 होगा। यह सुबह 6 बजे हर मंगलवार को 21 नवंबर, 2023 से लेकर 5 दिसंबर, 2023 तक चलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंचेगी। लौटते समय इस ट्रेन का नंबर 05558 होगा और ये आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 7:30 बजे हर बुधवार को 22 नवंबर से लेकर 06 दिसंबर तक चलेगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे जयनगर पहुंचेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement