
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के सीएफओ (मुख्य वित्तीय अधिकारी) वैभव तनेजा कमाई के मामले में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से भी आगे निकल गए। भारतीय मूल के कार्यकारी वैभव तनेजा ने वर्ष 2024 के लिए कुल वेतन में $139.5 मिलियन की चौंका देने वाली कमाई की है, जो किसी भी सीएफओ के लिए दुनिया में सबसे अधिक है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इस सैलरी पैकेज का एक बड़ा हिस्सा उनके प्रमोशन के बाद दिए गए स्टॉक ऑप्शन और इक्विटी पुरस्कारों से है, जो उनके $400,000 की बेसिक सैलरी से ज्यादा है।
नडेला और पिचई की कमाई रह गई पीछे
खबर के मुताबिक, बीते साल इतनी कमाई करने के बाद वैभव तनेजा कॉर्पोरेट इतिहास में सबसे अधिक वेतन पाने वाले वित्त अधिकारियों में से एक के रूप में चर्चा में आ गए। रिपोर्ट के मुताबिक, पिचाई ने साल 2024 में 10.73 मिलियन डॉलर कमाए, जबकि नडेला ने 79.106 मिलियन डॉलर कमाए। वैभव तनेजा से पहले, निकोला के किम ब्रैडी ने 2020 में $80.6 मिलियन के मुआवजे पैकेज के साथ सबसे ज्यादा CFO पैकेज का रिकॉर्ड बनाया था।
कैसे मिला 139.5 मिलियन डॉलर का पैकेज
वैभव तनेजा को यह पैकेज मुख्य रूप से स्टॉक-आधारित है। जब तनेजा को यह जिम्मेदारी दी गई तो टेस्ला के शेयर 250 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहे थे। मई 2025 तक, शेयर 342 डॉलर तक चढ़ गया। इससे उनके मुआवजे के संभावित मूल्य में जोरदार बढ़ोतरी हुई।
दिल्ली से है नाता
वैभव तनेजा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है। एक सर्टिफाई पब्लिक अकाउंटेंट, तनेजा के पास टेक्नोलॉजी, टेलीकॉम और रिटेल सेक्टर से जुड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में 17 सालों से ज्यादा का कार्य अनुभव है। तनेजा ने भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान से अपना चार्टर्ड अकाउंटेंसी पूरा किया।